Shardiya Navratri 2022: घटस्थापना के साथ सज गए माता रानी के दरबार, मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु
Advertisement

Shardiya Navratri 2022: घटस्थापना के साथ सज गए माता रानी के दरबार, मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

शारदीय नवरात्र की शुरुआत आज से घट स्थापना के साथ शुरू हो गई है. अजमेर की अलग-अलग माता मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया है, जो आगामी 9 दिन तक जारी रहेगा.

Shardiya Navratri 2022: घटस्थापना के साथ सज गए माता रानी के दरबार, मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

Ajmer: शारदीय नवरात्र की शुरुआत आज से घट स्थापना के साथ शुरू हो गई है. अजमेर की अलग-अलग माता मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया है, जो आगामी 9 दिन तक जारी रहेगा. अजमेर की प्रसिद्ध अंबे माता मंदिर में भी सुबह माता का श्रृंगार कर महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. 

इस दौरान श्रद्धालुओं ने माता से कई मनोकामनाएं भी मांगी. कोविड-19 महामारी के बाद तमाम गाइडलाइन हटा दी गई और यह पहला मौका है, जब सामूहिक रूप से सभी आयोजन किए जा सकते हैं. ऐसे में माता के मंदिर में  भक्तों का तांता भी लगातार पहुंच रहा हैं. बुजुर्गों या फिर युवा सभी माता का आशीर्वाद ले रहे हैं.  

अजमेर के अंबे माता मंदिर में 38 साल बाद 3 अक्टूबर को अष्टमी आ रही है और इस दिन अंबे माता मंदिर की स्थापना की गई थी. इस्पात को लेकर सभी उत्साहित हैं और इस अवसर पर विशाल भजन कीर्तन का आयोजन भी रखा गया है, जिसमें मशहूर भजन गायक कन्हैया मित्तल के साथ ही अन्य भजन गायक मौजूद रहेंगे. वहीं, 9 दिन तक विधिवत रूप से पूजा-अर्चना कर माता का आशीर्वाद लिया जाएगा. 

इसी प्रकार अजमेर की चामुंडा माता मंदिर और नौसर माता मंदिर के साथ ही मेहंदी खुला माता मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना के साथ ही घट स्थापना की गई और माता के मंदिरों में श्रद्धालुओं का दौर जारी है. 

Reporter- Ashok Bhati

Navratri 2022: इस खास तरीके और भोग से करें मां शैलपुत्री का स्वागत, खुशियों से भर जाएगी झोली

Trending news