वसूली अभियान के अंतर्गत बिजली विभाग ने वसूले 80 लाख, 178 बिजली कनेक्शन काटे
Advertisement

वसूली अभियान के अंतर्गत बिजली विभाग ने वसूले 80 लाख, 178 बिजली कनेक्शन काटे

 खंडेलवाल ने बताया कि उक्त अभियान को जारी रखा जाएगा और बकाया उपभोग राशि को भी वसूला जाएगा.

बिजली विभाग ने वसूले 80 लाख

Ajmer: राजस्थान के अजमेर (Ajmer News) के ब्यावर में बिजली विभाग द्वारा गत सप्ताह चलाए गए वसूली अभियान के अंतर्गत विभाग ने अब तक 80 लाख की वसूली कर ली है. वहीं, गत सप्ताह में 178 बिजली कनेक्शनों को काटा कर दिया है. सेदरिया सहायक अभियंता आशीष खंडेलवाल ने बताया कि बिजली विभाग ने 26 नवंबर से 30 नवंबर तक वसूली हेतु विशेष अभियान चलाया था. अभियान के अंतर्गत उन उपभोक्ताओं के कनेक्शन विच्छेद करने थे जिन्होंने उपभोग राशि जमा नहीं करवाई. 

यह भी पढे़ं- Beawar में मनाया जा रहा कोरोना टीकाकरण उत्सव, लोगों को किया जा प्रेरित

ऐसे में करीब 178 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन बंद किये गये. वहीं, बकाया 1 करोड़ 85 लाख में से 80 लाख की वसूली प्राप्ति की गई. खंडेलवाल ने बताया कि उक्त अभियान को जारी रखा जाएगा और बकाया उपभोग राशि को भी वसूला जाएगा. ऐसे में अभी बकाया चल रही राशि में रोड लाईट, सेटलमेंट और कनेक्शन विच्छेद उपभोक्ताओं के मिलाकर 30 लाख की राशि सम्मिलित है. 

इसके अलावा करीब 75 लाख की वसूली विभाग द्वारा की जानी है. खंडेलवाल ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि उनके द्वारा उपभोग राशि को समय पर जमा करवाएं जिससे उन्हें विद्युत सुविधा सुचारु रुप से मिलती रहे.

Report : Dilip Chouhan

Trending news