अनोखा शिवलिंग: जहां एक दिन में शिवलिंग में दिखते हैं तीन रंग, राणा सांगा भी लगाते थे धोक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1111528

अनोखा शिवलिंग: जहां एक दिन में शिवलिंग में दिखते हैं तीन रंग, राणा सांगा भी लगाते थे धोक

खेड़ी शंकर धाम में स्थित शिवलिंग की अलग पहचान है क्योंकि ये हर दिन तीन बार अलग अलग रंगों को धारण करता है.

खेड़ी शंकर महादेव

Kekri: अजमेर के केकड़ी में खेड़ी शंकर धाम मंदिर एक प्राचीन शिवलिंग धाम है जहां आज महाशिवरात्रि पर मंत्रोच्चारण के साथ जलाभिषेक कर विशेष श्रृंगार किया गया और भव्य भजन संध्या का आयोजन हुआ. खेड़ी शंकर धाम में स्थित शिवलिंग की अलग पहचान है क्योंकि ये हर दिन तीन बार अलग अलग रंगों को धारण करता है.

ये भी पढ़ें: Maha Shivratri 2022: सिर्फ एक खास बेलपत्र बना देगा अमीर, आज महाशिवरात्री पर करें ये उपाय

संयुक्त रूप में स्थित तीन शिवलिंग सुबह सफेद, दिन में पीला और शाम को नीला रंग को धारण करते हैं. इस चमत्कारिक शिवलिंग पर दूर दूर से भक्त पहुंचते हैं और आज महाशिवरात्री पर भारी भीड़ शिवलिंग के दर्शन को पहुंच रही है. महाशिवरात्री पर यहां एक भव्य मेला भी लगता है.

खेड़ीशंकर महादेव मंदिर की कहानी
वयोवृद्ध ग्रामीणों का कहना है कि खेड़ीशंकर की प्राचीन शिवलिंग की एक अनोखी कहानी है. गांव के खंगारदान, राणा सांगा की 5वीं बटालियन में सेनापति थे. राणा सांगा जब भी युद्ध में जाते थे तो सबसे पहले इस शिवलिंग के दर्शन किया करता थे. प्रतिदिन पूजा-अर्चना करने के बाद ही वो अन्य काम करते थे. खंगारदान भी शिव जी के परम भक्त थे. वो भी भगवान की पूजा-अर्चना करने के बाद ही अन्य कार्य करते थे. लेकिन एक दिन राणा सांगा के भवन से ये प्राचीन शिवलिंग, खंगारदान के कक्ष में ही चला गया. जिससे गुस्साए राणा सांगा ने खंगारदान पर शिवलिंग की चोरी का आरोप लगाया. तब सभा में खंगार ने कहा कि ये शिवलिंग स्वत: ही मेरी कक्ष में आ जाता है. सांगा ने जब इस बारे में जानकारी ली तो वो शिवलिंग को स्वत: ही खंगार के कक्ष में देखकर हैरान रह गये.

इधर खानवा के युद्ध के समय शिवलिंग की पूजा अर्चना की जिम्मेदारी राणा सांगा ने खंगारदान को दे दी. राणा सांगा की मृत्यु के बाद खंगारदान इन तीन अद्भुत शिवलिंग को 1414 विक्रम संवत में अपने गांव खेड़ी ले आया और चबूतरे पर विधि विधान के साथ एक स्थापित किया. तभी से इस गांव को खेड़ी शंकर के नाम से जाना जाता है. मान्यता है कि जब से शिवलिंग धाम की स्थापना हुई तभी से यहां अखंड ज्योत प्रवज्जिलत है.

महाशिवरात्री पर लगता है मेला
आज महाशिवरात्री पर इस गांव में एक मेला भी भरता है जिसमें केकड़ी सरवाड़ उपखंड के साथ-साथ अन्य जिलों से बड़ी संख्या में शिव भक्त आते हैं और भगवान शिव के दर्शन के साथ ही मेले का भी आनंद लेते हैं.

ये भी पढ़ें: 'झारखंड महादेव मंदिर' की अपनी है एक अलग पहचान, होती है हर मनोकामना पूर्ण

आपको बता दें कि खेड़ी शंकर में प्राचीन शिवलिंग धाम पर महाशिवरात्रि की पूर्व बेला पर शिवलिंग का जलाभिषेक, अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, जिला प्रमुख सुशील कंवर, पलाड़ा उप जिला प्रमुख हगामी लाल प्रधान, होनहार सिंह राठौड़ और भाजपा नेता राजेंद्र विनायका की मौजूदगी में हुआ. महाशिवरात्री पर होने वाले कार्यक्रमों के दौरान गांव में भव्य भजन संध्या भी हुई जिसमें  प्रख्यात राजस्थानी गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को आनंद से अभिभूत कर दिया. 

Trending news