नगर निगम की मिलीभगत से अजमेर में लगातार बेशकीमती जमीनों पर हो रहा है अतिक्रमण
Advertisement

नगर निगम की मिलीभगत से अजमेर में लगातार बेशकीमती जमीनों पर हो रहा है अतिक्रमण

Ajmer: अजमेर शहर में नगर निगम की लापरवाही के चलते बेशकीमती जमीनों पर लगातार अतिक्रमण होते जा रहे हैं. एक आरोप के साथ आज अजमेर न्यू खाईलैंड मार्केट व्यापारिक संघ ने जिला कलेक्टर से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा. 

बेशकीमती जमीनों पर हो रहा है अतिक्रमण

Ajmer: अजमेर शहर में नगर निगम की लापरवाही के चलते बेशकीमती जमीनों पर लगातार अतिक्रमण होते जा रहे हैं. एक आरोप के साथ आज अजमेर न्यू खाईलैंड मार्केट व्यापारिक संघ ने जिला कलेक्टर से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा. 

संघ की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि खाईलैंड मार्केट इलाके में आठ नंबर का प्लॉट जरीना बेग के नाम है. आरोपी की जरीना बैग और उसका पति मुंशी बेग सरकारी प्लॉट नंबर 7 पर अतिक्रमण कर रहे है, जिसका फर्जी नक्शा नगर निगम की मिलीभगत से भी पास करवा लिया गया है. 

इस मामले में पूर्व में कुछ व्यापारियों द्वारा विरोध किया गया तो मुंशी द्वारा अपनी पहचान का उपयोग करते हुए कोतवाली थाना पुलिस से विरोध करने वाले व्यापारियों को ही पाबंद करवा दिया गया. इस पूरे मामले में व्यापारियों के शिष्टमंडल ने आज जिला कलेक्टर से मुलाकात की और अपनी मांग का ज्ञापन उन्हें सौंपा. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि अजमेर नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारियों की मिलीभगत के चलते अजमेर शहर में जगह-जगह बेशकीमती सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण हो रहे है.

यह भी पढ़ें - क्या एक चिट्ठी से होगा राजस्थान के मुख्यमंत्री का फैसला! गहलोत गुट से लेकर पायलट तक का नाम

इस पूरे मामले में अजमेर नगर निगम के आयुक्त को भी ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई थी लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात रहा. व्यापारियों ने इस मामले में जिला कलेक्टर से उचित कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं की गई और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा.

खबरें और भी हैं...

दौसा के धनावड़ गांव में चोरों की धमाचौकड़ी, पांच घरों के ताले तोड़कर दो घरों में की चोरी, बच्चे के गर्दन पर लगा दी कुल्हाड़ी

क्या आज ही बजेगी अतहर आमिर और महरीन के निकाह की शहनाई, वायरल हो रहा यह शानदार वीडियो

राजस्थानी लोक गीतों को मुख्यधारा में लाने की पहल, मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता गहलोत बनीं सिंगर

त्योहारी सीजन पर जयपुर मेट्रो की सौगात, संचालन का समय और फेरे बढ़ाए गए

Trending news