Alwar: नन्नू मल पहाड़िया को जयपुर से किया जाएगा रिहा, जानें क्या था पूरा मामला
Advertisement

Alwar: नन्नू मल पहाड़िया को जयपुर से किया जाएगा रिहा, जानें क्या था पूरा मामला

 राजस्थान उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद रिश्वत के आरोपी आरएएस अधिकारी अशोक सांखला गुरुवार को अलवर केंद्रीय जेल से रिहा हो गए. वहीं, अलवर के तत्कालीन जिला कलेक्टर आइएएस अधिकारी नन्नू मल पहाड़िया को जयपुर से रिहा किया जाएगा.

 

Alwar: नन्नू मल पहाड़िया को जयपुर से किया जाएगा रिहा, जानें क्या था पूरा मामला

Alwar: जानकारी के अनुसार 23 अप्रैल 2022 को देहली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के निर्माण में कोई बाधा नहीं आए, इसके लिए दोनों अधिकारियों ने प्रति माह 5 लाख रुपए की बंधी तय की. पहाड़िया का तबादला होने के बाद भी वह बंधी ले रहे थे. 23 अप्रैल को आईएएस नन्नू मल पहाड़िया और आरएएस अशोक सांखला 5 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया. कई बार जमानत के लिए अर्जी लगाई गई. जहां से खारिज होने के बाद फिर उच्च न्यायालय में अर्जी लगाई गई.

जहां से दोनों की जमानत स्वीकार कर ली गई. आदेशों की पालना में आरएएस अफसर अशोक सांखला को आज जेल से रिहा कर दिया गया. वहीं, आइएएस अफसर नन्नू मल पहाड़िया को जयपुर से रिहा किया जाएगा. जेल अधीक्षक ने बताया कि पहाड़िया को करीब 25 दिन पहले बीमार होने पर जयपुर के लिए रेफर किया गया था. उनका एसएमएस में इलाज चल रहा है. एसएमएस से छुट्टी होने के बाद वो जयपुर जेल में अपनी हाजिरी देंगे. फिर वहां से ही रिहा होंगे. तीसरे नितिन दलाल ने अभी अपनी अर्जी दाखिल नही की है.

यह भी पढ़ें- PAN Aadhaar Link : 2023 तक इनवैलिडड नहीं होगा पैन कार्ड, लेकिन Free में नहीं होगी लिंकिंग, हर महीने लगेगी पेनाल्टी 
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां
 क्लिक करें 

 

Trending news