Alwar News: राजस्थान के अलवर में खेड़ली कस्बे की मंडी में फसल बेचकर लौट रहे एक किसान को लिफ्ट लेकर बाइक पर बैठना भारी पड़ गया. बाइक सवार युवकों ने किसान की जेब में कट लगाकर साढ़े सोलह हजार रुपए पार कर लिये और उसे रास्ते में ही उतार कर फरार हो गये. किसान ने अपने बेटे का इंतजार करते हुए बीड़ी पीने के लिए जेब में हाथ डाला तो पता चला कि अंदर से जेब कटी पड़ी है.
Trending Photos
Alwar News: खेड़ली कस्बे की मंडी में फसल बेचकर लौट रहे एक किसान को लिफ्ट लेकर बाइक पर बैठना भारी पड़ गया. बाइक सवार युवकों ने किसान की जेब में कट लगाकर साढ़े सोलह हजार रुपए पार कर लिये और उसे रास्ते में ही उतार कर फरार हो गये. किसान ने अपने बेटे का इंतजार करते हुए बीड़ी पीने के लिए जेब में हाथ डाला तो पता चला कि अंदर से जेब कटी पड़ी है. यह देख कर वस हक्का-बक्का रह गया और बदमाशों की तलाश में जुट गया.
जानकारी के अनुसार, सामदपुरा निवासी किसान मानक जाटव ने बताया कि उसने खेड़ली कस्बे की अनाज मंडी में सरसों बेची थी. इससे मिले करीब 16 हजार 500 रुपए लेकर वह मंडी से निकला और रेलवे स्टेशन के पास चौराहे पर गांव जाने के लिए किसी वाहन का इंतजार करने लगा तभी दो जने बाइक पर आये और उससे मंडावर जाने का रास्ता पूछा तो उसने रास्ता बता दिया.
इसी दौरान बदमाशों ने मानक से पूछा और बोले कि बाबा कहीं जाना है तो किसान मानक ने सहजता से दांतिया जाने की बात कही तो बाइक सवारों ने उसे बाइक से छोड़ देने की कहकर साथ बैठा लिया. समूची लोड से करीब 500 मीटर आगे जाते ही बदमाशों ने किसान के कुर्ते की जेब में रखे 16 हजार 500 रुपए चुपके से निकाल लिए. इसके बाद बाजार से सामान लाने का बहाना लगाकर रास्ते में ही उतार दिया और वापस आने की कहकर वहां से फरार हो गये.
किसान ने इंतजार करते हुए बीड़ी पीने के लिए जब जेब में हाथ डाला तो जेब अंदर से कटी हुई मिली .तब जाकर उसको पता लगा.जिसको देख वह हक्का-बक्का रह गया और वापस खेड़ली की तरफ आकर बदमाशों की तलाश करने लगा. लेकिन बदमाशों का कोई पता नहीं चला.वही पूरी घटना रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. जिसमें बाइक पर दो बदमाश नजर आ रहे हैं.