Rajasthan News: अलवर के खेड़ली कस्बे से एक अनोखी घटना सामने आई. साधु के वेश में में आया एक व्यक्ति मासूम बच्ची को टॉफी और पैसे का लालच देकर ले गया स्टेशन और अपहरण का प्रयास किया. गनीमत रही बच्ची थोड़ी होशियार थी. इंटरसिटी ट्रेन में बैठा कर ले जाने के प्रयास में बच्ची ने साधु वेशधारी युवक का हाथ काटा और भाग आई, जबकि उसी दरमियान उसके साथ एक दूसरी बच्ची भी कहीं और की भी थी, जिसको लेकर वह व्यक्ति ट्रेन में बैठकर रफू चक्कर हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


मां बाप के पास खेत में जा रही थी अंजू
जानकारी के अनुसार, खेड़ली के समीपवर्ती गांव खेरली रेल निवासी इंतराम मीणा की 10 साल की बेटी अंजू खेतों पर अपने मां बाप के पास जा रही थी. रास्ते में एक साधु वेशधारी ने रोककर टॉफी और रुपए देकर बेहोश किया. बेहोशी की हालात में दोनों बच्ची साधूवेशधारी के साथ पिछे पिछे चल दी. ट्रेन आने पर साधू वेशधारी से अंजू बच कर भाग गई. वहीं, दूसरी बच्ची को साधू वेशधारी इंटरसिटी ट्रेन में बैठकर कर ले गया. दूसरी बच्ची का कहां की है यह अब तक नहीं पता चल पाया है. 



बच्ची को अपने घर ले गया रिटायर्ड अध्यापक
बताया जा रहा है कि बच्ची बेहोशी की हालत में खेड़ली अनाज मंडी के पीछे एक कॉलोनी में पहुंची, वहां दुकान से सामान खरीदा. दुकानदार ने आसपास लोगों को बच्ची के बारे में बताया. एक रिटायर्ड अध्यापक बच्ची को अपने घर ले गया. काफी देर बाद होश आने पर बच्ची ने कागज पर अपना नाम पता लिखा, जिसके बाद परिजन अध्यापक के घर पहुंचे और सकुशल अपनी बच्ची को पाकर अध्यापक का आभार जताया. पुलिस को अभी तक घटनाक्रम की जानकारी नहीं दी गई है.



ये भी पढ़ें- ये कैसा कंटेंट! बीच सड़क पर युवाओं ने कार से किया खतरनाक स्टंट, वीडियो कर देगा हैरान



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!