Alwar News: राज्य सरकार में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने SI भर्ती रद्द करने के मामले में कहा कि एसआईटी से जांच हो चुकी है. सुझाव भी आ चुके हैं. सरकार सही निर्णय ही करेगी. गलत किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा.
Trending Photos
Rajasthan News: गृह राज्य मंत्री बेढ़म शनिवार को अलवर के प्रताप ऑडिटोरियम में आयोजित महिला सम्मेलन में भाग लेने आए थे. इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बेढ़म ने कहा कि प्रतिवर्ष जनता को सरकारों के कामों का हिसाब देंगे. राइजिंग राजस्थान के तहत देश विदेश से 35 लाख करोड़ रुपए का निवेश होना है. राज्य सरकार प्रदेश को गतिमान बना विकसित राजस्थान की ओर लेकर जाने वाली है.
बेढ़म ने कहा कि कांग्रेस राज में किसान आत्महत्या का मजबूर हो गया था, रेप व प्रताड़ना के केस बढ़ गए थे, पेपर लीक ने लाखों युवाओं के सपनों को चकनाचूर कर दिया. अब अपराध रोकने के लिए एंटी गैंगस्टर टीम बना अच्छा काम किया. संगठित अपराधी राजस्थान छोड़ भागे हैं. पेपर लीक में बड़ी मछलियों को पकड़ा है. पहले बजट में ही ईआरसीपी का बजट तय कर दिया था, जबकि कांग्रेस राज में मुख्यमंत्री अपनी कुर्सी की चिंता में ही लगे रहे.
बेढ़म ने कहा कि अब 17 दिसंबर को प्रधानमंत्री ईआरसीपी की आधारशिला रखेंगे. सीएम ने महिला सशक्तिकरण के मामले में नए आयाम स्थापित किए हैं. आजादी से लेकर अब तक राजस्थान में विकास का सूचकांक रिकॉर्ड ऊपर आया है. सीएम ने पूरे प्रदेश का ख्याल रखा है. विपक्ष केवल थोथी बातें करता है. सीएम के कार्यों पर उप चुनाव में मुहर लगी है. हमने संकल्प लिया है कि राजस्थान विकसित राजस्थान बनेगा.
किसानों का दिन में बिजली नहीं मिल पा रही है. पिछली सरकार ने पड़ोसी राज्यों से उधार लिया, लेकिन अब सीएम ने बिजली प्रबंधन किया हुआ है. पिछली सरकार की उधारी को भी चुकाने काम किया है. अब किसानों को पूरी बिजली आपूर्ति की कोशिश की है. सौर ऊर्जा के बड़े प्लांट लगे हैं. 70 परसेंट जगहों पर किसानों को दिन में बिजली मिल रही है. कई बड़े प्रोजेक्ट निर्माणाधीन है.
इंडस्ट्री व किसान को बराबर बिजली कैसे मिलेगी? हम इसी प्रक्रिया में लगे हैं. दोनों को बराबर बिजली मिलेगी. हम यही चाहते है कि सबको बिजली मिले, इसके लिए सरकार संकल्पित है. पुलिस जिलों में बदलाव की जरूरत है क्या, कई जगहों पर थानों का परिसीमन की मांग आई थी. करीब 50 थानों का परिसीमन किया है. जहां-जहां दूरी अधिक है और पर्याप्त सुझाव आने पर समाधान करेंगे. आज भी महिला एप का शुभारंभ किया है, ताकि किसी को परेशानी हो तो समाधान मिल सके. कांग्रेस के राज में पुलिस पीटती थी. अब पुलिस का मनोबल मजबूत हुआ है. अपराधियों का मनोबल टूटा है. SI भर्ती रद्द करने के मामले में क्या हो रहा है. सीएम ने एसआईटी का गठन किया हुआ है. उसकी जांच हुई है. सुझाव भी आए हैं. सरकार के स्तर पर न्यायोचित निर्णय होगा जो सबको पसंद होगा. कोई भी गलत काम होगा उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Crime News: दोस्त को तफरी काटने के लिए बुलाया, फिर चंद रुपयों के लिए जिंदा जलाया