अलवर में Right to health Bill का निजी अस्पतालों ने किया विरोध, कैंडल मार्च निकालकर जताया रोष
Advertisement

अलवर में Right to health Bill का निजी अस्पतालों ने किया विरोध, कैंडल मार्च निकालकर जताया रोष

  Right to health Bill: अलवर में Right to health Bill को लेकर प्राइवेट अस्पतालों के संचालक और चिकित्सकों ने  विरोध में निकाला कैण्डल मार्च निकाला. साथ ही जिले के  सभी  निजी अस्पतालों को पूर्णतया बंद रखा .

अलवर में Right to health Bill का निजी अस्पतालों ने किया विरोध, कैंडल मार्च निकालकर जताया रोष

Alwar News: अलवर जिले के प्राइवेट अस्पतालों में चिरंजीवी एवं राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम योजना के तहत मरीजों का इलाज करना बंद कर दिया है. वहीं प्राइवेट अस्पताल संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉ विजयपाल यादव ने सरकार को चेताते हुए शनिवार को राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में शहर में कैंडलमार्च निकाला ओर बिल का विरोध किया.

डॉ. विजय पाल यादव ने बताया कि राइट टू हेल्थ बिल न ही जनता के हित में है ओर ना ही डॉक्टर के हित में है. कैंडल मार्च शहर के नंगली सर्किल से होकर निकाला ओर शहीद स्मारक पर पहुंचकर शहीदों को नमन करते हुए समापन किया. प्रातः 10:00 बजे आईएमए हॉल में मीटिंग रखी गई तथा राइट टू हेल्थ बिल के बारे में सभी डॉक्टर्स ने अपनी राय रखी डॉ. विजय पाल यादव ने बताया कि इसमें पैकेज राशि बहुत कम है. इतने में इलाज संभव नहीं है. चिंरजीवी में सबका इलाज हो रहा था लेकिन पैकेज का पैसा सरकार ने नहीं दिया. मरीज इलाज कराकर चले गए लेकिन अब तक पेमेंट नहीं मिला है. सभी चिकित्सकों ने राइट टू हेल्थ बिल से होने वाली परेशानियों के बारे में अपने विचार रखे.

ये रहे मौजूद

इसके साथ ही अस्पताल की सभी सेवाओं को  पूर्णतया बंद रखा जिसमें इमरजेंसी सेवाएं भी पूर्णता बंद थी. इसके साथ ही कल भी पूर्णतया बंद रहेगा . इस मौके पर डॉ जी एस सोलंकी, डॉ जी सी मित्तल, डॉ एस सी मित्तल, डॉ अनिल सरदाना, डॉ अनिल सपरा, डॉ सुनील रस्तोगी, डॉ सुरेश गुप्ता, डॉ सुरेश गुप्ता ,डॉ उदय भान यादव, डॉ राजवीर चौधरी, डॉ मुकेश गुप्ता, डॉ मुकेश गुप्ता , डॉ अनिल गुप्ता, डॉ दिलीप सेठी, डॉ चिराग जायसवाल, डॉ सुनील वर्मा, डॉ मुनेंदर गोयल, डॉ सुधीर गुप्ता, डॉ गिर्राज सोनी, डॉ राजेंद्र गुप्ता, डॉ सुशील जैन, डॉ तैयब खान, डॉ अनुभव शर्मा, डॉ लवेश गुप्ता, डॉ दीपेश गुप्ता, डॉ राजेंद्र जुनेजा, डॉ बी के सैनी, डॉ बी एस सैनी, डॉ अमित खंडेलवाल, डॉ बी लाल गुप्ता, डॉ विजेंद्र गर्ग, डॉ विदित गुप्ता, डॉ दीपक श्रीवास्तव, डॉ हनी निश्चल, डॉ विजय चौधरी, अध्यक्ष अरसिदा एवं सचिव आईएमए डॉ संजय सैनी, डॉ विकास जैन डॉ सोमेंद्र शर्मा डॉ मुकेश गुप्ता, डॉ प्रमोद रावत, डॉ राकेश गुप्ता, डॉ सत्येंद्र मित्तल, डॉ अभिषेक गोयल डॉ अनुराग मीणा डॉ विष्णु अग्रवाल डॉ नंदिनी शर्मा डॉ रेखा गुप्ता डॉ विष्णु गुप्ता डॉ कर्मवीर चौधरी डॉ दौलत राम पटेल डॉ ओपी अटल डॉ अनिल गुप्ता डॉ अनुराग सिंह चौहान डॉ अवध अग्रवाल डॉ अनुभव शर्मा डॉ मजलिस अहमद, डॉ अनुज गुप्ता डॉ डी आर पटेल, डॉ विक्रांत सोलंकी आदि डॉक्टर मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-

राजस्थान से हरीश चौधरी और दिव्या मदेरणा समेत इन नेताओं को कांग्रेस दे सकती है बड़ी जिम्मेदारी, देखें नाम

राजस्थान में नक्सलवाद के बीज ! मेघवाल बोले- आदिवासियों को मुख्यधारा में नहीं लाया तो माहौल बनेगा हिंसक

Trending news