Alwar Weather Update: जहां आज (26 जनवरी) पूरा देश हंसी-खुशी से 75 वा गणतंत्र दिवस समारोह मना रहा है. वहीं, अलवर शहर को कोहरे की सफेद चादर ने अपने आगोश में लिया हुआ है. अलवर शहर और आसपास के इलाकों में देर रात से ही घना कोहरा छाया हुआ है, जिसके कारण विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई है और लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सड़को पर विजिबिलिटी हुई कम 
जानकारी के अनुसार, अलवर शहर में गुरुवार देर शाम 6 बजे से ही कोहरे की घनी चादर छाई हुई है. कोहरा अधिक होने से सड़कों पर विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम बनी हुई है. ऐसे में वाहन चालकों को घने कोहरे के बीच वाहनों की हेडलाइट जलाकर धीरे-धीरे चलाना पड़ रहा है. घनी धुंध के कारण सड़क हादसों की संभावना भी बढ़ गई है, जिस वजह से सड़कों पर तेज रफ्तार से दौड़ने वाले वाहन रेंगते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, घने कोहरे और ठंड के कारण बच्चों का बुरा हाल है. ऐसे में जिला कलेक्टर ने कक्षा एलकेजी से लेकर 5 वीं तक के बच्चों के लिए स्कूलों का समय घटा दिया है.


कड़ाके की ठंड से आमजन परेशान
कोहरे का असर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है. कोहरे ने पूरे क्षेत्र को ही अपने आगोश में ले लिया है. कई दिनों से यहां का तापमान करीब 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक बना हुआ है. ऐसे में इस कड़ाके की ठंड ने मानव जीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. शाम ढलते ही ठंड बढ़ जाती है, जिस वजह से लोग जल्दी घरों में चले जाते हैं. वहीं, तापमान जमाव बिन्दु पर नहीं पहुंचने के कारण फसलों में अभी तक रौनक बनी हुई है. किसान फसलों में पानी देकर फसलों को सर्दी से बचाने का प्रयास करने में लगे हुए है. 


ये भी पढ़ें- सांचौर रानीवाड़ा डेयरी ने उपभोक्ताओं को दी गणतंत्र दिवस की सौगात, दूध के दाम हुए कम