Alwar में जारी हाड़ कंपाने वाली सर्दी, शिशु चिकित्सालय में ओपीडी पहुंची 500 के पार
Alwar News: राजस्थान में अलवर शहर सहित जिले भर में मौसम का असर देखने को मिल रहा है. नए साल की शुरुआत में सर्दी अपने तीखे तेवर दिखा रही है. हाड़ कपाती ठंड ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. ऐसे बदलते मौसम ने बच्चों और बुजुर्गों का बुरा हाल कर रखा है.
Alwar News: अलवर शहर सहित जिले भर में मौसम का असर देखने को मिल रहा है. नए साल की शुरुआत में सर्दी अपने तीखे तेवर दिखा रही है. हाड़ कपाती ठंड ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. ऐसे बदलते मौसम ने बच्चों और बुजुर्गों का बुरा हाल कर रखा है.
शिशु चिकित्सालय में इन दिनों रोज पांच सौ से अधिक बच्चे अपना इलाज कराने पहुंच रहे हैं. बच्चों में सर्दी, खांसी, बुखार, जुखाम की समस्या देखी जा रही है. ऐसे में डॉक्टर बच्चों और बुजुर्गों से एहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं. वहीं, खानपान और अपने आसपास के वातावरण को दूषित होने ने बचाने की सलाह दी जा रही है. हालांकि, इस बीच अच्छी खबर ये है कि अस्पताल में गंभीर हालत में नौनिहालों की संख्या बेहद कम है.
यह भी पढे़ं- सर्दियों में पिएं बादाम का सूप, दूर होंगी शरीर की ये बीमारियां
वही शिशु अस्पताल के सीनियर डॉक्टर सोमदत गुप्ता ने बताया कि सामान्य रूप से सर्दी के मौसम में जो बीमारियां होती हैं. वहीं बच्चों में देखी जा रही हैं. बच्चों का शरीर छोटा है और इम्यूनिटी कम होना टेंपरेचर में जो उतार-चढ़ाव होता है. इसका प्रतिकूल असर है. इसके साथ ही डॉक्टर ने सावधानी बरतने की सलाह देते कहा बच्चों को सर्दी में गर्म कपड़े पहनने और ठंडी हवा ठंडा तरल पदार्थ का सेवन नहीं करने की सलाह दे रहे है. इसके अलावा सर्दी के मौसम में बच्चों के अंदर होने वाली बीमारियों का असर देखने को मिलता है .
पूरे प्रदेश में मौसम का हाल
हिल स्टेशन माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 0.0 डिग्री तक चला गया है. इस वजह से वाहनों के शीशों, घास के मैदान और फूल पत्तियों पर ओस जमती नजर आई. राजस्थान में ठंड की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. तापमान में गिरावट की वजह से रोजाना लोगों की धूजणी छूट रही है. राजस्थान में लोग कड़ाके की ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. कई जगहों पर सुबह और रात को धुंध है. घने कोहरे की वजह से वाहन चालकों को भी विजिबिलिटी में परेशानी हो रही है.
मौसम विभाग के मुताबिक घने कोहरे की वजह से दिन का अधिकतम तापमान औसत से 3-8 डिग्री तक नीचे दर्ज किया जा रहा है. इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान जोधपुर और उदयपुर संभाग के ज्यादातर हिस्सों को छोड़कर अन्य इलाकों में घना कोहरा रहने की संभावना जताई है. 3 जनवरी को भी घने कोहरे की वजह से लोगों को परेशानी हो सकती है. 3 जनवरी को कोल्ड डे दर्ज होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. वहीं मुख्य रूप से राजस्थान में आगामी 5 से 6 दिन मौसम शुष्क रह सकता है.