Alwar: अलवर जिले की थानागाजी तहसील में पी.एम. किसान सम्मान निधि के करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ. थानागाजी तहसील को उचित मानते हुए जिन लोगों ने आवेदन किया उसके बाद थानागाजी तहसील अलवर के अन्तर्गत अन्य राज्यों के हजारों अपात्र किसानों को पी. एम. सम्मान निधि की राशि बांट दी गई. जिससे कई लोगों को फर्जी तरीकों से पैसे मिले. अलवर भाजपा किसान मोर्चा के द्वारा पी.एम. किसान सम्मान निधि में हुए घोटालों की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. यह ज्ञापन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश सहारण को दिया गया.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़े- पानी की किल्लत से लोग परेशान, अवैध नल कनेक्शन रोकने के विरोध में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल ने कहा की इस प्रकरण में जो भी अधिकारी कर्मचारी और अन्य लोग इस घोटाले में जुड़े है. उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए. इसमें मौजुद अपात्र लोगों को बाटी गई पी.एम. किसान सम्मान निधि को वापस लिया जाए और उन लोगों पर भी सख्त कानूनी कार्रवाईकी जाए. इस घोटाले ने प्रधानमंत्री द्वारा किसानों के सम्मान में चलाई गई योजना का दुरूपयोग किया गया है. योजना के नाम को धुमिल करने वालो के ऊपर कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई करने की ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है.


Reporter- Jugal Kishor


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें