Alwar: अलवर शहर में शनिवार को दिनदहाड़े बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों का आतंक देखने को मिला. वे शिवाजी पार्क पुलिस थाना अंतर्गत तिजारा फाटक के पास पूर्व पार्षद के मिष्ठान भंडार पर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के बाद फायर कर फरार हो गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गR. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरी जानकारी जुटाई. वहीं, आज अलवर दौरे पर रहे प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला भी घटना स्थल पहुंचे.


यह भी पढे़ं- टीना डाबी से तलाक के बाद इस 'कश्मीर की कली' के लिए धड़का IAS अतहर आमिर का दिल, हुए दीवाने


शिवाजीपार्क थाना क्षेत्र में तिजारा फाटक पुलिया के पास स्थित मिष्ठान भंडार से बाइक पर आए दो बदमाशों ने 50 लाख की रंगदारी की मांग करते हुए दुकानदार को भोंडसी जेल में बन्द दो कुख्यात बदमाशों की पर्ची देकर फायरिंग कर दी. 50 लाख तैयार रखो वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो, यह गोलियां जो चली यह तो सिर्फ चेतावनी है. कुछ इस तरह की पर्ची बदमाशों ने दुकानदार को दी. पर्ची पर भोंडसी जेल में बंद दो बदमाशों के नाम लिखे थे, जिसमें मोहित उर्फ दांडी और नवीन गुर्जर उर्फ धागा वाला का नाम था.


शाम करीब 5 बजे बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने मिष्ठान भंडार की दुकान पर धमकाते हुए फायरिंग कर दी. फायरिंग से दुकान पर अफरातफरी का माहौल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही शिवाजी पार्क थाना एसएचओ रामनिवास मीणा, एएसपी सरिता सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर जानकारी जुटाई. वहीं, सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू की गई.


कानून व्यवस्था का लिया जायजा
इस घटना के बाद पूरे शहर में दहशत का माहौल बन गया और अलवर शहर में संभवत यह पहला मामला है, जहां इस तरीके की पर्ची लेकर रंगदारी में 50 लाख रुपये की मांग बदमाशो द्वारा की गई हालांकि भिवाडी क्षेत्र में ऐसी कई वारदाते सामने आ चुके हैं लेकिन अब अलवर शहर में इतनी बड़ी घटना होने के बाद आमजन तथा व्यापारियों में दहशत का माहौल है. इस सूचना के बाद अलवर शहर विधायक संजय शर्मा भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. अलवर शहर विधायक संजय शर्मा ने मुख्यमंत्री पर कानून व्यवस्था में फेल होने का आरोप लगाते कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने साढ़े 3 साल के कार्यकाल में मात्र पुलिस के माध्यम से विधायकों की जासूसी कराई है. वह विधायक चाहे पक्ष के हों या विपक्ष के हों.


फ्रिज पर लगी गोली
जानकारी के अनुसार आज 3:30 बजे एक बाइक पर सवार होकर दो युवक आए जिन्होंने हेलमेट लगाया हुआ था. आते ही एक युवक बाइक से उतरा और तिजारा फाटक स्थित दूध मिष्ठान भंडार में अंदर गया और काउंटर पर एक पर्ची दी और पर्ची देने के बाद उसने फायरिंग की गोली फ्रिज पर जाकर लगी. उस वक्त कोई ग्राहक भी मौजूद नहीं थे .जब वह फायरिंग कर वहां से फरार हो गए. जब उन्होंने पर्ची खोली तो उसमें भोंडसी जेल में बंद दो बदमाशों के नाम बताए और ₹50 लाख की डिमांड की और कहा कि 5000000 रुपए दे देना वरना अंजाम बुरा होगा.


सीसीटीवी में घटना कैद
दूध मिष्ठान भंडार के मालिक पूर्व पार्षद पूर्ण भगत जी ने बताया कि दोपहर में एक बाइक पर दो युवक आए. एक युवक अंदर घुसा जिसने ग्राहकों की तरह लग रहे थे कोई सामान नहीं लिया एक पर्ची थमाई और फायरिंग कर के चले गए. फायरिंग फ्रिज पर की. इसको पुलिस को सूचना दी. सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है और वह दिल्ली रोड की तरफ ब्रिज के ऊपर चढ़कर भाग गए.


वहीं, इस दौरान अलवर दौरे पर आए प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला और उनके साथ कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली और शकुंतला रावत भी सर्किट हाउस से घटना स्थल पहुंचे और पूरी जानकारी ली.


इधर पुलिस ने पूरे जिले में नाकेबंदी करा दी है और सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहे और युवक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. जिस रोड से बाइक गई है. वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है, जिससे बदमाशों की शीघ्र पहचान हो.


Reporter- Jugal Kishor


 


यह भी पढे़ं- बला की खूबसूरत हैं IAS टीना डाबी के पहले पति आमिर की नई बीवी, फोटोज देख जल रहीं लड़कियां


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.