तिजारा में लंपी बीमारी का पहला मामला आया सामने, चलते-चलते गिर गई गाय, इलाज जारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1333895

तिजारा में लंपी बीमारी का पहला मामला आया सामने, चलते-चलते गिर गई गाय, इलाज जारी

अलवर जिले के तिजारा में आवारा घूमने वाली गाय में लंपी बीमारी मिली है. चिकित्सक टीम ने मौके पर पहुंचकर गाय का उपचार किया है.

लंपी बीमारी का पहला मामला

Tijara: राजस्थान के अलवर जिले के तिजारा में आवारा घूमने वाली गाय में लंपी बीमारी मिली है. चिकित्सक टीम ने मौके पर पहुंचकर गाय का उपचार किया है. वार्ड पांच में एक गाय अचानक बिजली घर के निकट चलती-चलती गिर गई. विहिप के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और पशु चिकित्सक टीम को सूचना दी, मौके पर पहुंचकर डॉक्टर ने गाय का उपचार किया.

तिजारा कस्बे के बिजली घर के निकट एक लावारिस गाय लंपी बीमारी से पीड़ित मिली है. सूचना मिलते ही विहिप के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे. पशु चिकित्सक को सूचना दी और डॉ विनोद यादव अपनी टीम के साथ बिजली घर के निकट गौमाता का उपचार कराया है. डॉक्टर ने बताया कि एक लावारिस गाय घूम रही थी, जो अचानक बिजली घर के निकट गिर पड़ी. 

यह भी पढ़ें - Watch Viral Video : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने लगे मोदी-मोदी के नारे, सीएम ने दिया ऐसा रिएक्शन

बता दें कि तिजारा में लावारिस गाय में लंपी बिमारी का पहला मामला सामने आया है, जिसका उपचार कराया जा रहा है. पीड़ित गाय को आइसोलेशन केंद्र पर ले जाकर उपचार कराया जाएगा. लंपी बीमारी में देसी दवाइयां अधिक फायद करती है. इस मौके पर विहिप के कार्यकर्ता यशपाल आचार्य, मुकेश सेन, रवि चौधरी, चंद्रपाल सहित गौ सेवक मौजूद रहे.

अलवर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं...

हनुमान बेनीवाल के बाद दिव्या मदेरणा के निशाने पर अभिषेक चौधरी, ट्वीटर पर कई को किया ब्लॉक

बॉडी पर फूल चिपकाकर उर्फी जावेद ने किया सबको शॉक, लोग बोले- लाल फूल, नीला फूल...उर्फी...

ऐसे पुरुषों को पाने के लिए किसी भी हद तक चली जाती हैं महिलाएं! क्या आपमें भी हैं ये खूबियां

Trending news