DD से कर दी लाखों रुपए की ठगी, ऐसे बिछाया था जाल, खुद कहा- सेल्स मैनेजर हूं
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1849429

DD से कर दी लाखों रुपए की ठगी, ऐसे बिछाया था जाल, खुद कहा- सेल्स मैनेजर हूं

Alwar News: अलवर में एक ठग ने खुदको सेल्स मैनेजर बताकर कंपनी से लाखों रुपए का चूना लगा दिया है.7 लाख 42 हजार रुपए की फर्जी डीडी से ठगी की गई है.आखिर जानें क्या है पूरा मामला. पुलिस केस दर्ज करके जांच में जुट चुकी है.

 

DD से कर दी लाखों रुपए की ठगी, ऐसे बिछाया था जाल, खुद कहा- सेल्स मैनेजर हूं

Alwar News: हरियाणा में गोल इंटरनेशनल फैक्ट्री में खुद को सेल्स मैनेजर बता अलवर पेट्रो सॉल्यूशन फैक्ट्री प्रा लि कंपनी से फर्जी डीडी के आधार पर 7 लाख 42 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है.कंपनी के प्रतिनिधि अलवर के सदर थाना क्षेत्र के चांदोली गांव निवासी मोहब्बत खान ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है.

8 क्विंटल 11 किलो कॉपर लोडकर भेज दिया

गोल इंटरनेशन प्राइवेट लिमिटेड के मोहब्बत खान की पुलिस रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा में पेट्रो सॉल्यूशन फैक्ट्री के कथित सेल्स मैनेजर सुभाष गुप्ता ने ठगी की है.जिसने फोन कर 8 क्विंटल कॉपर की मांग की.कॉपर उपलब्ध होने के कारण मोल-भाव किया गया.
इसके बाद सुभाष गुप्ता ने कॉपर के लिए गाड़ी भेज दी.

यह भी कहा कि गाड़ी वाले के साथ डीडी भेज रहा हूं. डीडी के आधार पर उसकी गाड़ी में 8 क्विंटल 11 किलो कॉपर लोडकर भेज दिया.लेकिन जब बैंक में डीडी लगाया गया तो डीडी ही फर्जी निकला.

यह पूरा मामला फर्जी डीडी से जुड़ा है

इसके बाद संबंधित व्यक्ति से संपर्क नहीं हो सका है.पुलिस को कंपनी,कॉपर लेकर गए वाहन सहित अन्य सारी जानकारी दी गई है. अब पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. यह पूरा मामला फर्जी डीडी से ठगी करने वाला है.डीडी को देखकर आम तौर पर माना जाता है कि पैसा सुरक्षित है.लेकिन डीडी ही फर्जी बनाकर दे दिया गया.

इंडसइंड बैंक का डीडी दिया गया.जिसे एसबीआई बैंक में लगाया गया.वहां क्लियर नहीं हुआ.आखिर में उसी बैंक शाखा में डीडी लगाया.तब पता चला कि फर्जी डीडी है.उसके बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कराया गया.

Reporter- Arun Vaishnav

ये भी पढ़ें- सीएम अशोक गहलोत का बड़ा बयान, कहा- ज्यूडिशियरी दबाव में, संविधान की धज्जियां उड़ रही

 

Trending news