अलवर के सरिस्का वन क्षेत्र में बसे मंदिरों पर प्रवेश पर रोक से भड़के हिंदूवादी संगठन
Advertisement

अलवर के सरिस्का वन क्षेत्र में बसे मंदिरों पर प्रवेश पर रोक से भड़के हिंदूवादी संगठन

यहां परिषद के राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर पंकज गुप्ता सहित दर्जनों लोगों ने गेट के अंदर जाने की कोशिश की तो वन कर्मियों द्वारा उनके साथ धक्का-मुक्की की गई. इस दौरान लोगों ने वन विभाग और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

अलवर के सरिस्का वन क्षेत्र में बसे मंदिरों पर प्रवेश पर रोक से भड़के हिंदूवादी संगठन

Alwar: सरिस्का के बाला किला वन क्षेत्र में मंदिरों में प्रवेश पर वन विभाग की रोक के चलते आज ब्रज भूमि कल्याण परिषद द्वारा प्रतापबन्द स्थित बाला किला जाने वाले मंदिर पर आक्रोश व्यक्त किया गया. 

यहां परिषद के राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर पंकज गुप्ता सहित दर्जनों लोगों ने गेट के अंदर जाने की कोशिश की तो वन कर्मियों द्वारा उनके साथ धक्का-मुक्की की गई. इस दौरान लोगों ने वन विभाग और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

क्या कहना है लोगों का
यहां लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में करणी माता और चमत्कारी हनुमान मंदिर सहित सैकड़ो वर्ष पुराने अनेकों मंदिर हैं, जिसमें लोगों की आस्था जुड़ी है लेकिन वन विभाग की हठधर्मिता की चलते अब मंदिर जाने वाले रास्ते पर वन विभाग द्वारा गेट लगा दिया गया है. इससे लोग अपने इष्ट देवी देवताओं की पूजा अर्चना सहित दर्शन करने से वंचित हो रहे हैं, जिसके चलते यह विवाद चल रहा है.

Reporter- Jugal Kishor

यह भी पढे़ं- महेश जोशी के बेटे के बचाव में उतरे रामेश्वर डूडी, कहा- आरोप लगा देने से नहीं बन जाता कोई दोषी

 

Trending news