अलवर में अवैध खनन का खेल, विधायक साफिया जुबेर खां का कथित ऑडियो वायरल, विधायक ने बताया बीजेपी की साजिश
Advertisement

अलवर में अवैध खनन का खेल, विधायक साफिया जुबेर खां का कथित ऑडियो वायरल, विधायक ने बताया बीजेपी की साजिश

 ये ऑडियो हरियाणा के रहने वाले अरुण नाम के एक पीड़ित ने वायरल किया है. उसका आरोप है स्थानीय विधायक साफिया ज़ुबेर खां सहित चार लोगों ने 
खान दिलाने की आड़ में धोखाधड़ी की है

फाइल फोटो

Alwar : राजस्थान के अलवर जिले में नासूर बन चुके अवैध खनन पर रोक लगाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन लग रहा है. जब बाड़ ही खेत को खाने लगे तो कौन बचाये. जी हां अलवर जिले में हो रहे अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए जिम्मेदार विभागों पर आरोप लगते रहे हैं.
अब आरोप स्थानीय विधायक साफिया जुबेर खां पर लग रहे हैं.

एक कथित ऑडियो भी वायरल हुआ है. जो रामगढ़ विधायक साफिया जुबेर खान का ही बताया जा रहा है, ये ऑडियो हरियाणा के रहने वाले अरुण नाम के एक पीड़ित ने वायरल किया है. उसका आरोप है स्थानीय विधायक साफिया ज़ुबेर खां सहित चार लोगों ने 
खान दिलाने की आड़ में धोखाधड़ी की है, अरुण का आरोप है कि उसे एक एसटीपी यानी शार्ट टर्म परमिट लाइसेंस की खान दिलाने का भरोसा दिलाया. उससे करीब 40 लाख रुपये मशीनों आदि पर खर्च करा दिए.

लेकिन कुछ समय बाद वो खान किसी और को दे दी गयी. अब न्याय नहीं मिलने पर उसने रामगढ़ थाने में परिवाद भी दिया है और इच्छा मृत्यु की इजाजत भी मांगी है. मामले पर पुलिस ने तो कार्रवाई का आश्वासन दिया है. जबकि विधायक साफिया खान ने इसे 
बीजेपी की साजिश वाला षड्यंत्र करार दिया है और कहा कि  ये सब भाजपा के लोग है जो मेरे खिलाफ सोशल मीडिया पर कुछ भी चलाते रहते है मै डंके की चोट पर काम करती हूं रामगढ़ की जनता मुझे जानती है .

रिपोर्टर- जुगल किशोर गांधी

ये भी पढ़ें-सांसद हनुमान बेनीवाल ने अधिकारियों की ली क्लास, कहा-MLA और MP जनता चुनती है, जिनका अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

Trending news