अलवर में अवैध पानी कनेक्शन पर जलदाय विभाग की सुस्ती, लोगों को हो रही परेशानी
राजस्थान के अलवर शहर में पानी के अवैध कनेक्शन को लेकर कार्रवाई करने के लिए जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे लोग.
Alwar: राजस्थान के अलवर शहर के वार्ड नंबर 29 में पानी के अवैध कनेक्शन को लेकर स्थानीय लोग काफी नाराज है. इलाके के तिवाड़ी क्लनिक नयाबास में लोगों द्वारा पानी के अवैध कनेक्शन के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. यहां जिला कलेक्टर को उन्होंने ज्ञापन सौपा.
स्थानीय निवासी नरेंद्र कुमार सैनी ने कहा कि वार्ड नंबर 29 नयाबास में कुछ लोगों द्वारा पानी की लाइन से अवैध कनेक्शन होने से क्षेत्र में पानी की समस्या हो गई है. नल के अवैध कनेक्शन होने के चलते करीब चार महीने से क्षेत्र में पानी की समस्या बढ़ती जा रही है. इसके चलते करीब 30 घरों में पानी की समस्या चल रही है. ऐसे में उन घरों के रहने वाले लोगों को पानी के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें- PM किसान सम्मान निधि में करोड़ों का घोटाला, BJP ने CM Gehlot से की ये मांग
उन्होंने कहा कि पानी के अवैध कनेक्शन को कटवाने के लिए स्थानीय लोग काफी बार जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचे, लेकिन आज तक विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर भी नही देखा. इसलिए अवैध नल कनेक्शन को कटवाने के लिए जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है.
Reporter- Jugal Kishor
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें