बानसूर के मांची गांव में हुआ मंदिर समेत स्व कर्नल किरोड़ी बैंसला की मूर्ति का अनावरण
Advertisement

बानसूर के मांची गांव में हुआ मंदिर समेत स्व कर्नल किरोड़ी बैंसला की मूर्ति का अनावरण

इस मौके पर बोलते हुए पूर्व मंत्री डॉ रोहिताश शर्मा ने कहा की मंदिर निर्माण एक पुनीत कार्य है. पंडित सतीश कुमार शर्मा ने सनातन धर्म को आगे बढ़ाने का कार्य किया है.

कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला की मूर्ति निर्माण समस्त गुर्जर समाज ने करवाया.

बानसूर: पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत मांची में श्रीराम दरबार, शिव परिवार, हनुमान जी, गोगा जी महाराज कमरा व कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला की मूर्तियों सहित मंदिर परिसर का उद्घाटन हुआ. मंदिर निर्माण व श्रीराम दरबार का निर्माण पंडित सतीश कुमार शर्मा, शिव परिवार का निर्माण बाबूलाल शर्मा, गोगाजी महाराज के मंदिर का निर्माण शकुंतला देवी धर्म पत्नी भवानी शर्मा, कमरा मय बरामदा निर्माण किशोरी लाल शुक्ल, व कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला की मूर्ति निर्माण समस्त गुर्जर समाज ने करवाया.

इस मौके पर बोलते हुए पूर्व मंत्री डॉ रोहिताश शर्मा ने कहा की मंदिर निर्माण एक पुनीत कार्य है. पंडित सतीश कुमार शर्मा ने सनातन धर्म को आगे बढ़ाने का कार्य किया है. इससे लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए. सत्य अहिंसा का संदेश सनातन धर्म देता है. पुजारी पंडित व पूजा योग्य भगवान की पूजा होनी चाहिए. वहीं, मांची के गुर्जर समाज ने प्रदेश सहित पुरे देश को कर्नल बैसला की मूर्ति स्थापना कर सन्देश दिया है कि देने वाला देवता होता लेने वाला लेवता.

उन्होंने कहा कि कर्नल बैसला की मूर्ति लगाकर राजस्थान के गुर्जर समाज को एक तरह से आह्वान किया है. वहीं समाज के उन शहीदों को भी हमेशा याद रखना होगा, जिन्होंने समाज के लिए अपना बलिदान दे दिया. हमें उनकी जयंतीया व बलिदान दिवस त्यौहार की तरह मनाना चाहिए. शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो. कर्नल साहब ने उनके बताये रास्ते का इस्तेमाल किया और हमें सम्मान दिला गए. वे मरे नहीं है बल्कि अमर हो गए और गुर्जर समाज सहित पांच जातियों को अधिकार दे गए. दीपावली की तरह कर्नल साहब व शहीदों की जयंतीयों व बलिदान दिवस पर दीपक जलाकर भगवान की तरह पूजना चाहिए.

इस मौके पर भंडारे का आयोजन भी किया गया जहां आसपास के गावों सहित श्रद्धालुओं सहित लोगों ने प्रसादी पाई और आशीर्वाद लिय.। इस मौके पर भौरेलाल बाग़ड़ी, आशुतोष शर्मा, सरपंच रामावतार, जगदीश, देशराज, महेश, महाराम, सरजीत, अजय, हवासिंह, सामाजिक कार्यकर्ता रमेश रावत, मुकेश कसाना,गुर्जर समाज आरक्षण समिति के जयपुर जिलाध्यक्ष, मौहरसिंह गुर्जर, मास्टर तेजपाल, सरपंच पूजा मेहरा, पार्षद पूरण चंदेला, पंचायत समिति सदस्य सुरेंद्र, मालाराम, झाबर मल, मानसिंह,रतिराम रावत, सोमदत्त शर्मा, हरदान मेघवाल, सरपंच रामपाल, हरिराम शर्मा,एडवोकेट अशोक शर्मा, गौ रक्षक जीतेन्द्र शर्मा,मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में कोरोना ने फिर दी दस्तक, बीते 24 घंटे में 11 मरीज कोविड पॉजिटिव पाए गए

वहीं कर्मपाल शर्मा, अमित चौधरी,केशव गुर्जर, ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी. पूर्व मंत्री डॉ रोहिताश शर्मा ने कहा कि हिंदू धर्म में सनातन धर्म तथा हिंदू मंदिरों का बहुत महत्व है. दया धर्म करना सबको साथ लेकर चलना यह सब हिंदू धर्म में शामिल है. मंदिर की स्थापना करना सनातन धर्म में यह सबसे बड़ा पुण्य का काम है. समाज में ऐसे कार्य होते रहे जैसे कि समाज आगे बढ सके. युवा सुगम रास्ता बनाकर देश तथा समाज को आगे बढ़ाएं.

रिपोर्ट: जुगल किशोर गांधी

Trending news