Alwar: परमार्थम दिव्यांग एवं जनकल्याण संस्थान ने फर्जी प्रमाण पत्रों की जांच को लेकर किया प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2095935

Alwar: परमार्थम दिव्यांग एवं जनकल्याण संस्थान ने फर्जी प्रमाण पत्रों की जांच को लेकर किया प्रदर्शन

Alwar News: अलवर की परमार्थम दिव्यांग एवं जनकल्याण संस्थान ने फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र की जांच एवं दोषी कर्मचारियों के खिलाफ सक्त कार्यवाही करने की मांग को लेकर जिला अस्पताल में दिव्यांगो ने प्रदर्शन किया. उसके बाद दिव्यांगों ने सीएमएचओ कार्यालय में पहुंचकर सीएमएचओ को ज्ञापन सौंपा.

फर्जी प्रमाण पत्रों की जांच

Alwar News: अलवर की परमार्थम दिव्यांग एवं जनकल्याण संस्थान ने फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र की जांच एवं दोषी कर्मचारियों के खिलाफ सक्त कार्यवाही करने की मांग को लेकर जिला अस्पताल में दिव्यांगो ने प्रदर्शन किया. उसके बाद दिव्यांगों ने सीएमएचओ कार्यालय में पहुंचकर सीएमएचओ को ज्ञापन सौंपा. दिव्यांग अशोक नागर में बताया कि पूर्व में एक ही परिवार के चार सदस्यों के फर्जी प्रमाण-पत्र विभाग के द्वारा निरस्त किए गए. 

प्रमाण-पत्र फर्जी हस्ताक्षर ऑन लाइन 
परन्तु आज तक विभाग द्वारा फर्जी दिव्यांग दोषियों पर एवं विभाग में गठित किसी भी कर्मचारी पर आज तक कोई कार्यवाहि नही कर रही है. अलवर जिले में 53 दिव्यांग प्रमाण-पत्र फर्जी हस्ताक्षर ऑन लाइन जारी किए गए हैं. इनकी जल्द-जल्द जांच से और दोषियों पर कानुनी कार्यवाही की जाए .वही इस मौके पर दिव्यांग भवानी ने बताया कि फर्जी दिव्यांग पत्र बनाए जाते हैं . ऐसे में जो सही दिव्यांगों है उनके प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे हैं .

53 दिव्यांग प्रमाण-पत्र फर्जी हस्ताक्षर 
लेकिन रिश्वतखोर लोग दिव्यांगों का फायदा उठाकर उनके प्रमाण पत्र ले जा रहे हैं. 53 दिव्यांग प्रमाण-पत्र फर्जी हस्ताक्षर ऑन लाइन जारी किए गए है. उनकी जांच होनी चाहिए. अगर ऐसे में प्रशासन ने दिव्यांगों की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया. तो दिव्यांग मिनी सचिवालय की छत पर चढ़कर उग्र प्रदर्शन करेंगे .

दोषियों पर कानुनी कार्यवाही की मांग
राजस्थान के अलवर में दिव्यांग एवं जनकल्याण संस्थान ने फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र की जांच को लेकर कर्मचारियों के खिलाफ सक्त कार्यवाही करने की मांग  की है. आपको बता दें कि जिला अस्पताल में दिव्यांगो ने प्रदर्शन किया तथा सीएमएचओ कार्यालय में पहुंचकर सीएमएचओ को ज्ञापन सौंपा.  

यह भी पढ़ें:चारण समाज के पुस्तकालय भवन का हुआ उद्घाटन,विधायक छोटूसिंह व सभापति कल्ला रहें मौजूद

यह भी पढ़ें:पानी आपूर्ति को लेकर महिलाओं किया विरोध, 1 घंटे तक किया सड़के जाम

Trending news