सवारियों ने किया बस चालक सहित उसके परिवार पर लाठी फरसे से हमला, जानिए पूरा मामला
जानकारी के अनुसार नांगल टप्पा निवासी शेरदीन की बस लक्ष्मणगढ़ से अलवर चलती है. जिसमें सवारियां लक्ष्मणगढ़ के लिए बैठी. यह बस गोठड़ी होकर जा रही थी.
Rajgarh-Laxmangarh: लक्ष्मणगढ़ पुलिस थाना अंतर्गत गोठड़ी गांव में सवारी छोड़ने को लेकर सवारियों ने चालक सहित उसके परिवार पर लाठी फरसे से हमला कर दिया. जिसमें 5 लोग घायल हो गए. इन घायलों में तीन लोगों को अलवर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि दो लोगों का लक्ष्मणगढ़ में इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार नांगल टप्पा निवासी शेरदीन की बस लक्ष्मणगढ़ से अलवर चलती है जिसमें सवारियां लक्ष्मणगढ़ के लिए बैठी. यह बस गोठड़ी होकर जा रही थी तभी बस में बैठे गोपाल ठाकर एवं बल्ली ने उन्हें घर छोड़ने की कही तो बस चालक अलीजान पुत्र रोबड़ा ने घर पर सवारी छोड़ने से इनकार कर दिया. इस बात को लेकर गोपाल तथा उनके जानकारों ने चालक अलीजान के साथ मारपीट कर दी.
जैसे ही इसकी सूचना अलीजान के परिवार के लोगों को लगी तो वह गोठड़ी गांव आए. यहां गोपाल ठाकुर ने अलीजान के परिवार के लोगों पर लाठी फरसी से हमला कर दिया. जिसमें रोबड़ा पुत्र चंदर, अलीजान पुत्र रोबड़ा अल्लादीन, मैम दीन और मजलिस घायल हो गए. रोबड़ा अलीजान और बिल्लादीन को अलवर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना के बाद घायलों को पहले लक्ष्मणगढ़ फिर अलवर भर्ती कराया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.