Rajasthan News: भिवाड़ी बाईपास पर देर शाम तेज गति से एक पिकअप अंतियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई.जिससे पिकअप में सवार करीब 17 सवारी में से 11 सवारी गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन फानन में ही सभी घायलों को भिवाड़ी उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार देने के बाद कुछ घायलों को जिला अस्पताल अलवर के लिए रेफर कर दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इनमें से पांच लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. पिकअप गाड़ी में बैठे नगेंद्र कुमार ने बताया कि बसंत पंचमी के उपलक्ष में मां सरस्वती की प्रतिमा को रेवाड़ी स्थित बड़ी नहर में विसर्जित करने के बाद एक पिकअप में सवार होकर करीब 17 लोग वापस भिवाड़ी आ रहे थे. भिवाड़ी बाईपास पर मोड पर पिकअप गाड़ी को जैसे ही ड्राइवर ने घुमाया तो पिकअप अनबैलेंस होकर वहीं पर पलट गई. जिससे कई सवारियां तो करीब 10 मीटर दूर जाकर गिरी. इसमें करीब 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी को भिवाड़ी जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर अलवर के लिए रेफर कर दिया गया है. 


दुर्घटना की सूचना जैसे ही परिजनों की लगी तो भिवाड़ी जिला अस्पताल में परिजनों की भीड़ इकट्ठी हो गई और चींख पुकार मच गई. अस्पताल में मौजूद अन्य लोगों ने परिजनों को समझाइश कर शांत किया. गंभीर घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है. तो वहीं कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं. जिनको प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी कर दी गई है.