Rajasthan Crime: पीछा कर के लाठी डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर कुटाई,दो पक्षों में खूनी संघर्ष में 6 घायल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2538273

Rajasthan Crime: पीछा कर के लाठी डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर कुटाई,दो पक्षों में खूनी संघर्ष में 6 घायल

Rajasthan Crime: पीछा कर के लाठी डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटाई की गई. दो पक्षों में खूनी संघर्ष में 6 घायल हो गए. जानिए पूरा मामला क्या है?

symbolic picture

Rajasthan Crime: रामगढ़ थाना क्षेत्र के टोडली गांव में एक ही समुदाय के दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर खूनी संघर्ष छिड़ गया. दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले .जहां एक पक्ष के घायल रामगढ़ हॉस्पिटल पहुंचे.

रामगढ़ सीएचसी पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने गंभीर हालत को देखते हुए सभी को अलवर के लिए रेफर कर दिया. एक पक्ष के मुकेश ने रामगढ़ थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है. 

रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया, ''आरोपियों से हमारे परिवार का पहले भी झगड़ा हुआ था. उसी रंजिश को लेकर मनोहर गुर्जर, मोतीलाल,समयसिंह,सचिन, फूलसिंह,चरण सिंह के परिवार के लोगों ने पिकअप गाड़ी से जान से मारने की नीयत से उसे टक्कर मारी. वह घायल हो गया. बड़ी मुश्किल से वह उन लोगों से जान बचाकर घर पहुंचा.''

पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 11 बजे घटना के बारे में बहादुरपुर चौकी पर रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पहुंचे. वहां पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया. उनसे जान बचाकर घर पहुंचे तो घर पर भी हमला कर दिया. 

पीड़ित के मुताबिक जब परिवार के लोग जान बचाकर खेतों में गए तो आरोपियों ने लाठी डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर मारा. झगड़े में बुधराम,लालचंद, श्रीलाल, बिजेंदर, रमेश, सविता घायल हुए. इस

एएसआई सिंह ने दी गई रिपोर्ट के आधार पर मारपीट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. झगड़े की सूचना पर एएसआई समुंदर सिंह भी पुलिस जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे, लेकिन दोनों पक्षों के सभी घायल अलवर व रामगढ़ पहले पहुंच गए थे. 

पुलिस का कहना है दूसरे पक्ष के घायल हुए जो अलवर में इलाज करने के लिए सीधे चले गए. उनकी तरफ से अभी तक थाने पर कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है. उनकी तरफ से जो रिपोर्ट दी जाएगी. वह भी दर्ज कर ली जाएगी. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है .

Trending news