अलवर: राजस्थान सरकार द्वारा शिल्पकारों के प्रोत्साहन के लिए अलवर के प्रताप ऑडिटोरियम में शिल्पांगन क्राफ्ट बाजार का शुभारंभ किया गया. 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस क्राफ्ट मेले में अनेको प्रान्तों से विभिन्न उत्पादों की दुकानें लगाई गई है  मेले का शुभारंभ जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर व रुडा प्रबंध निदेशक आईएएस नलिनी कठोतिया व जिला कलक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रुडा द्वारा आयोजित शिल्पांगन क्राफ्ट बाजार 2022 का सात दिवसीय आयोजन किया गया , इसमे देशभर से आए 63 दस्तकारों द्वारा अपने उत्पादों की बिक्री के लिए स्टॉल्स लगाई गई.. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया उसके बाद अतिथियों ने सभी स्टॉल्स का अवलोकन किया.


इस दौरान रुडा की प्रबंध निदेशक आईएएस नलिनी कठोतिया ने बताया राजस्थान में पहली बार जयपुर से बाहर जाकर किसी छोटे शहर में इसका आयोजन किया जा रहा है ,जिसका मुख्य उद्देश्य शिल्पकारों को प्रोत्साहित करना है , उन्होंने बताया इस क्राफ्ट बाजार में प्रदर्शित उत्पाद देश के ख्याति प्राप्त दस्तकारों जिन्हें राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय परुस्कारो से नवाजा गया है उन्होंने अपने उत्पाद प्रदर्शित किए हैं.


यह भी पढ़ें: Rajasthan Political Crisis: शांति धारीवाल के साथ-साथ इन नेताओं पर गिर सकती है गाज, अनुशासनहीनता का मामला


प्रताप ऑडिटोरियम में हुआ शुभारंभ


ग्रामीण गैर कृषि विकास अभिकरण (रुडा) का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण दस्तकारों को संगठित करना है. उन्हें प्रशिक्षित कर उनका क्षमतावर्धन करना है , साथ ही ग्रामीण दस्तकारों एवं लघु उधमियों के उत्पादों के विपणन हेतु उन्हें राज्य स्तर , राष्ट्रीय स्तर एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के मेलो एवं प्रदर्शनियों का प्रयोजित करना है.


क्राफ्ट बाजार के उद्घाटन के बाद प्रताप ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ, जिसमें डॉ अनुरिता झा के निर्देशन में निर्त्यलिका की छात्राओं न सरस्वती वंदना व डांडिया की प्रस्तुति दी. इसके बाद बारां से आई मनभर देवी की टीम ने चरी नृत्य पेश किया. इसी दौरान अलवर के ही निवासी यूसुफ खान व साथियों ने भपंग की प्रस्तुति दी , इसके अलावा गोपालदास की सहरिया , जितेंद्र प्रसाद के मयूर नृत्य आयोजित हुए इसके अलावा महावीर सपेरा एंड कम्पनी ने कालबेलिया नृत्य पेश कर तालिया बटौरी.


इस दौरान जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर ने रुडा की प्रबंध निदेशक नलीनी कठोतिया का आभार जताया उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन अलवर में पहली बार हो रहा है ,इसका लाभ लोगो को भी ओर विक्रेताओं को भी मिलेगा. इस क्राफ्ट मेले में नागालैंड से दस्तकार ल्हुडिनो अखारो ने ड्राईफ्लावर एवं रंगीन परिधान की प्रदर्शनी लगाई. हिमाचल से आए प्रसिद्ध गर्म टोपी एवं महिलाओ के ऊनि परिधान विक्रय हेतु प्रदर्शित किया.


हिमाचल की गर्म शाल ,स्टाल जैकेट्स आदि की स्टॉल्स लगाएगी गयी है , वही राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त सहारनपुर निवासी सुलेमान न फर्नीचर विक्रय हेतु प्रदर्शित किए , इसके अलावा कार्पेट , क्रॉकरी ,खुर्जा पॉटरी की भी स्टॉल्स लगाई गई इसके अलावा भी अलवर , जयपुर , जोधपुर व बगरू आदि स्थानों से आये दस्तकारों ने विभिन्न प्रकार के बंधेज , हैडब्लॉक प्रिंट के परिधान व टेराकोटा के वस्तुओं का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम में कोंग्रेस जिला अध्यक्ष योगेश प्रधान , एडीएम वंदना खोरवाल , एसडीएम प्यारेलाल सौंठवाल ,जिला रसद अधिकारी जितेंद्र नरुका , योगेश डागुर , पीडब्ल्यूडी एसई संगीत अरोड़ा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे .