Tijara News: अवैध टेम्पो से भरी भिवाड़ी की सड़कें, बिना परमिट दौड़ रहे हजारों टेम्पो, नाबालिग चला रहे वाहन

Tijara News: भिवाड़ी में टेम्पो चोरी और उनके पार्ट्स की लूट लगातार बढ़ रही है. हजारों अवैध टेम्पो बिना परमिट सड़कों पर दौड़ रहे हैं, नाबालिग चालक ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, लेकिन प्रशासन मौन है. सवाल ये है - क्या कानूनविहीन बनता जा रहा है भिवाड़ी?

Tijara News: अवैध टेम्पो से भरी भिवाड़ी की सड़कें, बिना परमिट दौड़ रहे हजारों टेम्पो, नाबालिग चला रहे वाहन

Rajasthan News: भिवाड़ी में इन दिनों टेम्पो चोरी और उनके पार्ट्स चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. बीते दो दिनों में एक टेम्पो चोरी होने के साथ-साथ करीब 7 से 8 टेम्पो से बैटरी और स्टेपनी चोरी होने की घटनाएं सामने आई हैं. चोर रात के अंधेरे में वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं. लेकिन इन घटनाओं के बावजूद पुलिस और प्रशासन की निष्क्रियता सवालों के घेरे में है.

बिना परमिट दौड़ रहे हजारों टेम्पो
जब जी राजस्थान की टीम ने इस मामले की ग्राउंड रिपोर्टिंग की, तो चौंकाने वाला सच सामने आया. भिवाड़ी में इन दिनों हजारों की संख्या में ऐसे टेम्पो सड़कों पर दौड़ रहे हैं, जिनका कोई आधिकारिक रिकॉर्ड प्रशासन के पास मौजूद नहीं है. खासकर, ये टेम्पो ज्यादातर मेवात क्षेत्र के हैं, और प्रतिदिन हजारों की संख्या में नूंह और तावडू से भिवाड़ी आते हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि ये बिना किसी परमिट के राजस्थान की सड़कों पर दौड़ रहे हैं, जिससे न सिर्फ यातायात नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं, बल्कि कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

Add Zee News as a Preferred Source

Trending Now

नाबालिग चालक और लापरवाह प्रशासन
रिपोर्ट के अनुसार, भिवाड़ी में चल रहे करीब 2 हजार टेम्पो में से महज कुछ ही स्थानीय नंबरों से पंजीकृत हैं, जबकि बाकी सभी अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि इन टेम्पो को चलाने वालों में कई चालक मात्र 15 से 16 साल के हैं. ये नाबालिग चालक ट्रैफिक पुलिस के सामने से बेखौफ होकर गुजरते हैं, लेकिन फिर भी इन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती.

प्रशासन की अनदेखी बनी खतरा
भिवाड़ी में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं और अवैध टेम्पो संचालन को लेकर ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग की चुप्पी सवाल खड़े करती है. अब देखना यह होगा कि प्रशासन इन अवैध टेम्पो और नाबालिग चालकों पर लगाम लगाने के लिए क्या कदम उठाता है या फिर इसी तरह अपराधियों के हौसले बुलंद होते रहेंगे.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Reported By- कुलदीप मावर

Trending news