Ashok Gehlot in Jhunjhunu: अशोक गहलोत ने कहा कि शीशराम ओला का लंबा राजनीतिक जीवन है, उन्हें पद्मश्री मिला था. शीशराम ओला ने जीवन समर्पित कर दिया. सीएम गहलोत ने कहा कि प्रियंका का तीसरी बार आना हुआ, मैं शुक्रिया अदा करूंगा, मूर्ति प्रेरणा देती है. ओला परिवार, गांधी परिवार के लिए समर्पित रहा है.


अशोक गहलोत ने की दो गारंटी की घोषणा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम अशोक गहलोत का बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि दो बड़ी गारंटी आज जनता को दे रहे हैं. आज की गारंटी महिलाओं के लिए.गैस सिलेंडर अब उज्जवला के दायरे से बढ़कर 1 करोड़ 5 लाख परिवारों को दिया जाएगा. इन परिवारों को 500 में गैस सिलेंडर मिलेगा. महिला सम्मान के रूप में परिवार की मुखिया का सम्मान किया है. प्रत्येक महिला मुखिया को 10 हजार रुपए सालाना मिलेंगे. महिला स्वाभिमान के लिए यह दस हजार देंगे. दो से तीन किश्तों में यह 10 हजार रुपए देंगे.  


अशोक गहलोत ने कहा कि हम अपने विपक्ष को सम्मान देते है, ये दुश्मन मानते है पूरे देश में राजस्थान चर्चा में आ गया 1.05 करोड़ परिवारों को 500 रूपये में सिलेंडर मिलेगा. परिवार की मुखिया महिला को 10 हजार प्रति महिला मिलेगा.


गहलोत ने किया हेमाराम चौधरी का जिक्र


अशोक गहलोत ने कहा कि मंच पर हेमाराम चौधरी मौजूद है. लेकिन पिछले दिनों जोधपुर और दिल्ली तक उनकी चर्चा रही. आज कांग्रेस के मंच पर हेमाराम को देख पार्टी नेताओं को तसल्ली हुई. आज चार नेताओं की ज्वानिंग हुई है, वो मैसेज है कि सरकार ने काम किया है.


अशोक गहलोत ने कहा कि शेखावाटी ने कांग्रेस और देश को काफी दिया है. सुमित्रा  जैसी, उस जमाने में वनस्थली में जाकर पढी हमने शिक्षा के लिए काफी किया है, लंबी फेहरिस्त है गारंटी दी नहीं, लागू भी की है तीन लाख नौकरी युवाओं के लिए दी, अधिकतर भर्तियां हो चुकी है प्रधानमंत्री को झुकना पड़़ा किसानों के आगे हिंदुत्व का मुद्दा राजस्थान में नहीं बनने वाला 


अशोक गहलोत का संबोधन शुरू लंपी से मरी गायों का पैसा दिया. 500 रूपये में गैस सिलेंडर दिया. ये दिये महिला टारगेट किया है, कैसे सशक्तिकरण हो राजनीति में हिस्सेदारी मिली नौ साल बाद मोदी को झुकना पड़ा, महिलाओं को आरक्षण मिलेगा. मोबाइल कंप्यूटर क्रांति राजीव गांधी लेकर आए कांग्रेस की विचारधारा आगे की सोचती है.


ये भी पढ़ें- 


Dussehra 2023: ब्यावर में भगवान राम के बाणों की बौछार के साथ चूर हुआ दशानन, रावण दहन को देखने उमड़ा जन सैलाब


Dussehra 2023: विजयादशमी के अवसर पर 'रावण दहन' कार्यक्रम में शामिल हुए CM अशोक गहलोत, बोले- 'झूठ' फैलाने वालों का जनता करेगी वध