Barmer News: बाड़मेर जिले में एक दलित अधेड़ महिला की संदिग्ध मौत के बाद बड़ी संख्या में दलित समाज के लोग उसके निवास स्थान पर इकट्ठा हो गए और समय माहौल तनावपूर्ण हो गया.
Barmer News: बाड़मेर शहर की मुख्य उत्तरलाई बाईपास रोड स्थित सर्किट हाउस के पीछे की बेशकीमती सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण पर प्रशासन ने JCB चलाई.
Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर शहर में सड़क किनारे एक युवक और युवती को बेहोशी की हालत में पड़े हुए मिले. पुलिस जांच में सामने आया है कि युवती तीन दिन पहले अपने घर से गायब हो गई थी.
Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर जिले के रामसर और सेडवा जैसे छोटे गांवों की ढाणियों में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने छापा मारा तो वहां के खेतों और मकानों के बीच छिपी मेफेड्रोन (MD) बनाने की कई फैक्ट्रियां मिलीं.
बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में ₹9 करोड़ के कथित घोटाले का मामला सामने आया है, जिसके बाद जिला प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है. इस घोटाले में वित्तीय अनियमितताओं और फर्जीवाड़े के आरोप लगे हैं, जो कॉलेज के प्रशासनिक और वित्तीय कार्यों से जुड़े हैं. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह घोटाला कॉलेज के फंड के दुरुपयोग और अनुचित खर्चों से संबंधित हो सकता है.
बाड़मेर के भाड़खा गांव में घर में लगी आग से दो चचेरे भाइयों (अरुण और राजूराम) की दर्दनाक मौत हो गई. तीसरा भाई जसराज 70% झुलसा. आशंका है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी. गांव में शोक का माहौल है.
Jaisalmer on High Alert: भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के बीच जैसलमेर से बड़ी सैन्य तैयारी की खबर सामने आई है. भारतीय सेनाओं ने 'महागुजराज' नाम से त्रि-सेना अभ्यास की घोषणा की है, जो 30 अक्टूबर से 11 नवंबर तक चलेगा.
Barmer News : बाड़मेर में भाईदूज से ठीक पहले छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी. भाईदूज से पहले हुए हुए इस मर्डर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी.
Barmer News : राजस्थान सरकार के एक आदेश ने बाड़मेर की नींद उठा दी है. सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल भी इस आदेश को खतरनाक कदम करार दे चुके हैं.
Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर जिले में चोरों ने योजनाबद्ध तरीके से करीब 20 दुकानों के ताले तोड़े और कैश, अनाज व कीमती सामान पर हाथ साफ किया. घटना का खुलासा सुबह तब हुआ जब व्यापारी अपनी दुकानें खोलने पहुंचे तो ताले टूटे मिले और कई दुकानों से सामान बिखरा हुआ पाया गया.
Rajasthan News: 'थार की बेटी' रूमा देवी को न्यूयॉर्क में 'नारी शक्ति पुरस्कार' व 'दिवाली एट टाइम्स स्क्वेयर अवार्ड' से नवाजा गया. उन्होंने हजारों ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाकर भारतीय कला को वैश्विक मंच पर पहुंचाया.
Barmer News: राजस्थान में बाड़मेर जिले की अंतरराष्ट्रीय सरहद पर एक बार फिर संदिग्ध घुसपैठ का मामला सामने आया है. सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बुधवार को जीरो पॉइंट के पास पाकिस्तान के दो नागरिकों को पकड़ लिया. इनमें से एक व्यक्ति बालिग है जबकि दूसरा नाबालिग बताया जा रहा है. बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने इस घटना की पुष्टि की है.
Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर की अंतरराष्ट्रीय सरहद पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने जीरो पॉइंट के पास पाकिस्तान के दो नागरिकों को पकड़ा.
Barmer Thar Mahotsav 2025: राजस्थान के बाड़मेर में थार महोत्सव में श्री 2025 का खिताब धर्मेंद्र डाबी और थार सुंदरी 2025 का खिताब नक्षत्री मिला. महोत्सव की शुरुआत भव्य शोभायात्रा के साथ हुई.
Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर जिले के सेड़वा थाना क्षेत्र के भंवार गांव में ममता पत्नी विंजाराम सुथार, जो पिछले डेढ़ साल से अपने घर पर चार बच्चों के साथ रह रही थी, सोमवार शाम करीब छह बजे बेसुध हालत में पाई गई. पड़ोसियों ने तुरंत आसपास के लोगों और पुलिस को सूचना दी.
Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर शहर के मधुबन कॉलोनी में देर रात चोरी का मामला सामने आया, जहां एक घर में आए कुछ बदमाश और 10 तोला सोना, 45,000 रुपये कैश और एक मोटरसाइकिल भी चुरा ले गए.
Barmer Thar Festival 2025: राजस्थान के बाड़मेर में दो साल बाद थार महोत्सव 2025 का आयोजन होने जा रहा है, जो 8 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. महोत्सव के दौरान एक अलग ही रंग देखने को मिलेगा.
Barmer News: बाड़मेर जिला मुख्यालय पर हाल ही में हुए NSUI और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन ने राजनीतिक तापमान एकबार फिर बढ़ा दिया है.
बाड़मेर में कांग्रेस के पूर्व विधायक मेवाराम जैन की वापसी पर राजनीति गरमा गई है. विरोधियों ने पोस्टर वार कर अश्लील सीडी प्रकरण का हवाला देते हुए उनका विरोध जताया, तो समर्थकों ने मुकदमा दर्ज कर इसे साजिश बताया. विवाद के बावजूद बाड़मेर पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत हुआ.
Barmer News: बाड़मेर शहर के पास स्थित शंकर नगर इलाके में एक बार फिर भूखंड विवाद ने तूल पकड़ लिया. दो पक्ष आमने-सामने हो गए और दोनों ही जमीन पर अपना अधिकार जताने लगे.
Barmer News: आज हम आपको राजस्थान के बाड़मेर में रहने वाली उस महिला की कहानी के बारे में बताएंगे, जिसने बचपन में NCC लेफ्टिनेंट बनने के सपना देखा था, जो उसके ससुराल में पूरा हुआ. जानिए उनकी कहानी.
राजस्थान के बाड़मेर के सदर थाना क्षेत्र में युवक कमलेश पुत्र केवलाराम ने धारदार हथियार से गला काटकर आत्महत्या का प्रयास किया. गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से मानसिक दबाव में था. पुलिस जांच कर रही है.
Rajasthan Crime: बाड़मेर के सरणु गांव में आपसी रंजिश ने खूनी रूप ले लिया. बुधवार देर रात शराब दुकान के पास हमलावरों ने धारदार हथियारों से हमला कर 22 वर्षीय खेताराम (दुकान संचालक) की हत्या कर दी. हरलाल (सेल्समैन) गंभीर रूप से घायल, जोधपुर रेफर. वीरेंद्र को हल्की चोटें. दुकान बंद करने के बाद हुई वारदात.
बाड़मेर में झुंझुनू की महिला की हत्या कर शव कार में फेंका गया. आरोपी वही शख्स निकला जिससे फेसबुक पर दोस्ती हुई थी. महिला 10 सितंबर को आरोपी के घर रुकी थी. हत्या के बाद शव कार में रखकर सड़क हादसे जैसा दिखाने की कोशिश की गई. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Barmer News: राजस्थान में बाड़मेर जिले की राष्ट्रीय लोक अदालत में एक ऐसा फैसला हुआ, जिसने न सिर्फ कोर्ट परिसर को भावुक कर दिया बल्कि समाज को भी रिश्तों की असली अहमियत का एहसास कराया. समझाइश ने अपना असर दिखाया और दोनों के दिल फिर से एक-दूसरे के लिए पिघल गए.
Barmer News: बाड़मेर जिले में लगातार हो रही बारिश के बावजूद कांग्रेस ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया. शहर की बदहाल व्यवस्थाओं और आमजन की परेशानियों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोला.
बाड़मेर में 20 घंटे की लगातार बारिश से बलदेव नगर जलभराव की चपेट में आ गया है. सीवरेज व्यवस्था ठप है, सड़कें तालाब जैसी हो गईं. हर साल यही हालात बनते हैं, लेकिन नगरपरिषद की लापरवाही से स्थायी समाधान अब तक नहीं हुआ.
Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर में बुधवार रात को एक डकैती हुई. पहले तो लुटेरों ने छत का दरवाजा तोड़ा और घर में घुसे. फिर बुजुर्ग दंपती और उनकी बेटी के हाथ-पैर बांधकर 50 किलो से अधिक चांदी, लाखों के गहने और नकदी लूट ले गए.
Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर जिले में बीते 12 घंटे से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. शहर के निचले इलाकों जैसे जैसलमेर रोड, बलदेव नगर और विष्णु कॉलोनी में जलभराव के कारण यातायात बाधित हो रहा है.
बाड़मेर-जैसलमेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने डांगरी गांव की घटना पर कहा कि भाजपा नेता खुलेआम पुलिस वाहन पर चढ़कर भीड़ को भड़काते दिखे. इसे कानून-व्यवस्था की नाकामी बताया और दोषियों पर कठोर कार्रवाई व निष्पक्ष जांच की मांग की.