
अहोम साम्राज्य ने असम में लगभग 600 साल तक शासन किया और मुगलों के 17 आक्रमणों को नाकाम कर दिया. इसके अलावा मराठा, सिख, महाराणा प्रताप, छत्रसाल, हेमू और राठौड़ जैसे वीरों ने भी मुगलों को कई बार हराकर उनके साम्राज्य को कमजोर किया.
डीडवाना थानाधिकारी राजेंद्रसिंह कमांडो की अगुवाई में पुलिस ने शहरभर में कार्रवाई कर ब्लैक फिल्म और जानलेवा बंपर हटवाए. आमजन से अपील की गई कि गाड़ियों पर ब्लैक शीशे व बंपर न लगाएं, क्योंकि ये अपराध और दुर्घटनाओं को बढ़ावा देते हैं.
स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2025 में अलवर ने देशभर में तीसरा स्थान हासिल किया. कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला व आयुक्त जितेंद्र सिंह नरूका ने दिल्ली में 25 लाख रुपये का पुरस्कार व सम्मान ग्रहण किया. यह उपलब्धि एनकैप कार्यों का नतीजा मानी गई.
राजस्थान चैंबर में 'रिजर्व बैंक इंटीग्रेटेड ऑम्बड्समैन स्कीम 2021' पर जागरूकता सत्र हुआ. इसमें आरबीआई अधिकारियों ने योजना की उपयोगिता बताई. डॉ. के.एल. जैन ने एमएसएमई उद्यमियों से अधिक लाभ उठाने की अपील की. बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.
आईआईटी जोधपुर देश का पहला IIT बना जिसने हिंदी माध्यम में बीटेक प्रथम वर्ष का पाठ्यक्रम शुरू किया. छात्रों को हिंदी और अंग्रेजी लेक्चर चुनने का विकल्प मिलेगा. यह कदम नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देगा.
राजस्थान के SMS अस्पताल में 60 वर्षीय बुज़ुर्ग महिला ओपीडी में गिर पड़ी और बेहोश हो गई. ड्यूटी पर मौजूद इंचार्ज मदद नहीं कर सके. एक युवती ने खुद मदद की और महिला को इमरजेंसी तक पहुँचाया. घटना प्रशासन की संवेदनहीनता उजागर करती है.
बाड़मेर के दासुरिया गांव में मूसलाधार बारिश के बीच भारतीय सेना और SDRF ने बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. 7-8 सितंबर को रैप्टर ब्रिगेड की टीम ने महिलाओं व बच्चों सहित 21 ग्रामीणों को सुरक्षित बचाया. ऑपरेशन चुनौतीपूर्ण हालात में सफल रहा.
झालावाड़ कलेक्ट्रेट पर किसानों का अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा. प्रशासन से कई दौर की बातचीत नाकाम रही. किसान सरकार के प्रतिनिधि की मौजूदगी की मांग पर अड़े हैं. धरना स्थल पर यज्ञ हुआ और किसानों ने सड़कों पर रात बिताई.
डूंगरपुर जिले की 15 वर्षीय नाबालिग रेप पीड़िता ने नवजात को जन्म दिया, लेकिन जन्म के अगले दिन ही इलाज के दौरान शिशु की मौत हो गई. 8 माह पहले मजदूरी के बहाने आरोपी ने वारदात की थी. आरोपी गिरफ्तार होकर न्यायिक अभिरक्षा में है.
राजस्थान का सबसे पुराना भटनेर किला हनुमानगढ़ में घग्गर नदी किनारे स्थित है. लगभग 1700 वर्ष पुराना यह किला भाटी राजपूतों ने बनवाया था. कई राजवंशों व युद्धों का गवाह रहा यह किला आज भी अपनी मजबूती और ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है.
हिण्डौन संसदीय क्षेत्र के 15 साल के छोटे से इतिहास में अनोखा संयोग रहा। यहां से टीकाराम पालीवाल सांसद बने और बाद में CM, जबकि जगन्नाथ पहाड़िया पहले CM बने और फिर यहीं से सांसद. दोनों का हिण्डौन से गहरा जुड़ाव राजनीति में यादगार रहा.
अरनोद नगर में कचरे के ढेर और जाम नालियों से हालात बदहाल हैं. सफाई व्यवस्था ठप होने से मच्छर, बदबू और बीमारियों का खतरा बढ़ा है. विरोध तीसरे दिन भी जारी है. प्रशासन की चुप्पी से आक्रोश बढ़ा और आंदोलन उग्र रूप लेने की चेतावनी दी गई है.
मुगल काल में बादशाहों के साथ-साथ कई रानियां और बेगम भी प्रसिद्ध रही हैं. जोकि अपनी सुंदरता के साथ-साथ अपीनी बुद्धि कौशल के लिए भी अपनी अलग पहचान रखती थीं. यहां तक कि कुछ तो युद्ध नीति में भी पारांगत थीं. आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ मगुल रानियां और बेगम के बारे में.
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 की परीक्षा 13-14 सितंबर को होगी. अभ्यर्थी 9 सितंबर से परीक्षा केंद्र की जानकारी देख सकेंगे और 11 सितंबर से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे. केंद्र पर 2 घंटे पहले पहुंचना और निर्देशों का पालन अनिवार्य होगा.
क्या आप जानते हैं कि सैलून में कटवाए गए बाल भी बेचे जाते हैं? जी हां, भारत में बालों का कारोबार करोड़ों रुपये का है. इतना ही नहीं, मंदिरों में चढ़ाए गए दान के बाल भी बाजार में बेचे जाते हैं.
बाड़मेर में 20 घंटे की लगातार बारिश से बलदेव नगर जलभराव की चपेट में आ गया है. सीवरेज व्यवस्था ठप है, सड़कें तालाब जैसी हो गईं. हर साल यही हालात बनते हैं, लेकिन नगरपरिषद की लापरवाही से स्थायी समाधान अब तक नहीं हुआ.
राजस्थान विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की नारेबाजी से हंगामा हुआ. संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल खुद नारे लगाने लगे. शोरगुल के बीच मत्स्य क्षेत्र संशोधन विधेयक पारित हुआ और हालात बिगड़ने पर कार्यवाही 3 बजे तक स्थगित कर दी गई.
दौसा जिले की बांदीकुई पुलिस ने साइबर ठगी मामले में नांगल हरिपुरा निवासी विश्राम सैनी और सुरेश चंद सैनी को गिरफ्तार किया. आरोपियों के खातों में 17.75 लाख मिले. गिरोह ने पश्चिम बंगाल व गुजरात के पीड़ितों से करीब 44 लाख की ठगी की थी.
राजस्थान में धर्मांतरण विरोधी बिल 2025 लाया गया है. इसमें जबरन या धोखे से धर्म परिवर्तन पर 7 से 20 साल जेल और भारी जुर्माने का प्रावधान है. सामूहिक धर्मांतरण पर बुलडोजर एक्शन होगा. पढ़िए और क्या-क्या नए प्रावधान इसमें जोड़े गए हैं.
अब तक राजस्थान में 7 उपमुख्यमंत्री रहे हैं. जिनमें टीका राम पालीवाल, हरिशंकर भाभड़ा, बनवारी लाल बैरवा, कमला बेनीवाल, सचिन पायलट, दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा का नाम आता है. हर नेता ने अपने कार्यकाल में अलग पहचान बनाई और राजनीति में अहम योगदान दिया.
अलवर के मिनी सचिवालय को तीसरी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है. मेल में 2 बजे तक खाली करने की चेतावनी दी गई. प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ाई, डॉग स्क्वॉड, बम निरोधक दस्ता व स्पेशल फोर्स तैनात की गई. हर कमरे की सर्च की जा रही है.
8 सितंबर 2025 को उदयपुर में सुबह बादलों से घिरा मौसम रहा, लेकिन दोपहर तक भारी बारिश ने शहर को प्रभावित करेगा. मौसम विभाग ने तेज बारिश और गरज-चमक के लिए ऑरेंज अलर्ट और येलो वॉच जारी कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
प्रदेश में पंचायत चुनाव नजदीक आते ही दिव्यांगजन संगठनों ने आरक्षण की मांग फिर तेज की. तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ की तर्ज पर राजनीतिक भागीदारी की मांग उठी है. सवाल है कि चुनाव से पहले दिव्यांगजनों को आरक्षण का फायदा कैसे मिल पाएगा?
बाबर की आत्मकथा तुज़्क-ए-बाबरी में 17 साल की उम्र का एक अनोखा इकरार मिलता है. उसने उर्दू बाजार के लड़के बाबुरी के प्रति अपने गहरे आकर्षण को दर्ज किया. बाबर लिखता है कि बाबुरी को देखकर वह खुशी से भर जाता, मगर शर्म से आंखें नहीं मिला पाता था.
अजमेर में साइबर ठगों ने सोफिया कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर को "डिजिटल अरेस्ट" का डर दिखाकर ₹7.5 लाख ठगा. पुलिस ने केरल से आरोपी मोहम्मद इस्माइल को पकड़ा और ₹3.5 लाख वापस दिलाए. गिरोह का खुलासा जारी, पुलिस ने सतर्क रहने की अपील की.
पूर्व सीएम अशोक गहलोत के सरकार विरोधी बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया. अशोक परनामी ने कहा गहलोत बार-बार झूठ बोलते हैं, जनता को गुमराह कर रहे हैं. भजनलाल शर्मा ने 20 माह में विकास कार्य कर दिखाए, पेपरलीक खत्म कर युवाओं को नौकरियां दीं.
सवाई माधोपुर के रणथंभौर स्थित प्राचीन सीता माता मंदिर मेले का अंतिम दिन श्रद्धा व उत्साह से भरा रहा. हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की. लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों, पद दंगल और भंडारे ने मेले की रौनक बढ़ाई.
अजमेर जिले के तिकल्या और लोधा का झोपड़ा गांव बारिश से टापू बन गए हैं. आवागमन ठप, राशन खत्म होने की कगार पर, स्कूल-आंगनबाड़ी डूबे. ग्रामीण राहत को तरस रहे हैं, वहीं प्रशासनिक लापरवाही से हालात और भयावह होते जा रहे हैं.
जयपुर-कोटा में आयकर विभाग की छापेमारी में 1250 करोड़ कैश लेन-देन का खुलासा हुआ. 9.5 करोड़ नकद, 10.5 करोड़ ज्वेलरी जब्त, अवैध पान मसाला-गुटखा गोदाम पकड़ा गया. आरके गुप्ता सहित कई कारोबारियों पर जांच जारी है.
एसओजी ने 5 हजार के ईनामी और फर्जी चयनित वरिष्ठ अध्यापक अरुण कुमार मीणा को गिरफ्तार किया. आरोपी ने 2022 की द्वितीय श्रेणी परीक्षा में अपनी जगह डमी अभ्यर्थी बैठाकर नौकरी हासिल की थी. अब पुलिस उससे पूछताछ कर नेटवर्क की जांच कर रही है.