
राजस्थान ATS की गिरफ्त में आए मौलवी ओसामा की पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है. ओसामा TTP के टॉप कमांडरों और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े सैफुल्लाह के संपर्क में था. वह डुअल स्पेस से छिपे नंबरों पर चैट कर युवाओं को कट्टर बना रहा था. एफएसएल रिपोर्ट में आतंकी कंटेंट मिला.
भीलवाड़ा के मांडलगढ़ में बनास नदी में अवैध बजरी खनन के विरोध में ग्रामीण 22 दिनों से धरने पर हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि भारी मशीनों से गहराई तक खनन, चारागाह क्षति और पेड़ कटान हो रहा है, लेकिन प्रशासन व जनप्रतिनिधि कार्रवाई नहीं कर रहे, जिससे आक्रोश बढ़ रहा है.
टोंक में सचिन पायलट ने कहा कि आतंकवादी पढ़ा-लिखा हो या किसी भी मजहब का, सब पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. दिल्ली विस्फोट पर सरकार से जवाब भी मांगा. NDA की बिहार जीत में महिलाओं को पैसे बांटे जाने पर चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए.
अंता उपचुनाव में उपेक्षा से नाराज़ वरिष्ठ BJP विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने पार्टी पर गंभीर सवाल उठाए. स्टार प्रचारक सूची से नाम गायब रहने और बुलावा न मिलने पर वे आहत दिखे. हार पर MLA ने इशारों में नेतृत्व पर तंज कसा और कहा कि सभी को साथ लिया जाता तो नतीजा कुछ और होता.
जयपुर जनपथ क्षेत्र की पार्किंग समस्या अब खत्म होने वाली है. हाईकोर्ट के सामने बन रही 50 करोड़ की 2 मंजिला पार्किंग अंतिम चरण में है. 701 वाहनों की क्षमता, स्काई लाइट तकनीक और स्मार्ट सुविधाओं वाली यह पार्किंग जनपथ व आसपास के क्षेत्रों में ट्रैफिक दबाव घटाएगी.
पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त 19 नवंबर 2025 दोपहर 2 बजे जारी होगी. करीब 9 करोड़ किसानों के खातों में 2000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. जम्मू-कश्मीर के 8.5 लाख किसानों को किस्त पहले ही मिल चुकी है. योजना का लाभ पाने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है.
मानगढ़ धाम, बांसवाड़ा की ऐतिहासिक पहाड़ी, 17 नवंबर 1913 के भीषण नरसंहार की गवाह है. गोविंद गुरु के नेतृत्व में जुटे हजारों भील आदिवासियों पर ब्रिटिश सेना ने गोलियां बरसाईं, जिसमें करीब 1500 लोग शहीद हुए. आज यह धाम राष्ट्रीय स्मारक और आदिवासी श्रद्धा का केंद्र है.
नए मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास जयपुर पहुंचे और एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. उन्होंने CM और PM का आभार जताते हुए विकसित राजस्थान 2047 के KPI पूरे करने का संकल्प दोहराया. पदभार से पहले मोती डूंगरी गणेश मंदिर में पूजा की.
IPL 2026 के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम में हो रहे बदलावों में एक और नाम जुड़ गया है. टीम मैनेजमेंट ने रॉयल्स के पुराने हेड कोच कुमार संगाकारा को फिर से इस पद पर नियुक्त किया है. कुमार टीम में राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे. जिन्होंने पिछले IPL संस्करण के बाद पद से इस्तीफा दिया था.
जयपुर के रामबाग सर्किल पर हाई-टेक आउटडोर एयर प्यूरीफायर लगाया गया है. नीदरलैंड्स की कंपनी और भारतीय पार्टनर द्वारा लगाए गए इस पायलट प्रोजेक्ट से ट्रैफिक पुलिसकर्मियों व राहगीरों को राहत मिली है. सफल होने पर शहर के अन्य व्यस्त चौराहों पर भी इसे लगाने की तैयारी है.
राजस्थान में सिंधी समाज में तीसरी संतान पर 31 हजार की एफडी योजना की शुरुआत की गई. समाज की जनसंख्या संतुलन और वंश परंपरा को सुरक्षित करने के लिए झूलेलाल भवन में पंचायत ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया.
नाहरगढ़ अभयारण्य की गुर्जर घाटी में मकान में घुसे लैपर्ड ने दो लोगों को घायल कर दिया. वायरल वीडियो में लोग उसे कंबल में दबोचते और डंडों से मारते दिखे. वन विभाग ने वन अधिनियम उल्लंघन पर केस दर्ज करने की तैयारी शुरू की है, जबकि घायल लेपर्ड की तलाश जारी है.
प्री-मैच्योरिटी अब बड़ी समस्या नहीं रही. जयपुर में 23–26 हफ्ते में जन्मे कई बच्चे उन्नत NICU देखभाल से स्वस्थ जीवन जी रहे हैं. भारत में हर साल 30–35 लाख प्रीमैच्योर बच्चे जन्म लेते हैं, लेकिन आधुनिक तकनीक से सर्वाइवल रेट तेजी से बढ़ा है.
जयपुर स्थापना दिवस पर आईटीसी राजपूताना में हेरिटेज फोटो और पेंटिंग एग्जीबिशन शुरू हुई. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने उद्घाटन कर जयपुर की संस्कृति और धरोहर संरक्षण की अपील की. प्रदर्शनी में मंदिरों, मॉन्यूमेंट्स और पुरानी वॉल सिटी की दुर्लभ तस्वीरें आकर्षण का केंद्र बनीं.
राजस्थान कांग्रेस में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति का इंतज़ार खत्म। संगठन सृजन अभियान के तहत नामों को हाईकमान की मंजूरी, जल्द जारी होगी सूची। नए जिलाध्यक्ष निकाय-पंचायत चुनावों में अहम जिम्मेदारी निभाएंगे। खींचतान के चलते सूची आने के बाद भी आंतरिक विवाद बढ़ने की आशंका है.
राजस्थान में 16 नवंबर की शाम के बाद मौसम ज्यादातर शुष्क रहेगा. अगले दो हफ्तों तक बारिश की संभावना नहीं, सिर्फ दक्षिण-पूर्व में हल्की बूंदाबांदी के आसार. दिन का तापमान सामान्य, रातें 2-4 डिग्री ठंडी. जयपुर सहित शहरों में वायु गुणवत्ता मॉडरेट श्रेणी में है.
जयपुर के मालवीय नगर में जाम का कारण बने अपेक्स सर्कल को हटाकर अब सीधी आवाजाही शुरू की गई है. जेडीए अगले 10 दिनों में इसे आदर्श चौराहे के रूप में विकसित करेगा. ट्रैफिक सुधार के लिए 3 किमी लंबी एलिवेटेड रोड का प्रस्ताव भी तैयार है, जिससे आने-जाने में बड़ी राहत मिलेगी.
हनुमानगढ़ में जज को पीटने, नौकरी छुड़ाने और जातिसूचक शब्दों से धमकी देने वाला पत्र मिला. मामला 2008 के एक केस से जुड़ा है. रीडर की शिकायत पर कोर्ट ने पुलिस जांच के आदेश दिए. आरोपी बताए जा रहे रिटायर्ड ASP भवानी सिंह ने पत्र लिखने से इनकार किया और इसे साज़िश बताया.
खैरथल तिजारा के मूसाखेड़ा गांव में नौ माह की मासूम की हत्या से सनसनी फैल गई है. आरोप है कि मां रूमिज़ा ने ही बच्ची का गला दबाया. पशुओं को जहर देने और आगजनी जैसी हरकतें पहले भी कर चुकी थी. घटना के बाद महिला लापता है. पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू की.
आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहनराव भागवत ने जयपुर में प्रचारकों पर आधारित ग्रंथ ‘...और यह जीवन समर्पित’ का विमोचन करते हुए कहा कि संघ कार्य में स्वयंसेवक समर्पण ही सबसे बड़ी शक्ति है. उन्होंने प्रचारकों की जीवटता, त्याग और निस्वार्थ भाव को संघ की असली पहचान बताया.
भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध मौत के बाद हड़कंप मच गया. पीहर पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया, तभी पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया. शरीर और गले पर चोट के निशान मिले. मामले में दहेज उत्पीड़न और हत्या के शक में जांचाधीन है.
जैसलमेर जिला 38,401 किमी² क्षेत्रफल के साथ भारत के सात राज्यों मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम और गोवा से बड़ा है. क्षेत्रफल की तुलना में राजस्थान का यह जिला कई राज्यों से अधिक विशाल और भौगोलिक रूप से महत्वपूर्ण माना जाता है.
पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त 19 नवंबर को जारी होगी. प्रधानमंत्री मोदी किसानों के खातों में 2000 रुपये ट्रांसफर करेंगे. अब तक 11 करोड़ किसानों को 3.70 लाख करोड़ मिल चुके हैं. 20वीं किस्त अगस्त 2025 में जारी हुई थी.
जयपुर के सेंट्रल पार्क में जेडीए द्वारा 20 से अधिक हरे पेड़ काटे जाने पर लोगों में गहरा आक्रोश है. मॉर्निंग वॉक करने वालों का कहना है कि शहर के “फेफड़े” को कमजोर किया जा रहा है. बिना राय लिए की गई कटाई पर लोग जांच और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम हुआ. मदन राठौड़ सहित कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी. 1–15 नवंबर तक प्रदेशभर में जनजाति गौरव पखवाड़ा मनाया गया, जिलों में कार्यक्रम, प्रदर्शनी और प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं.
सवाई माधोपुर की अदालत ने मोइन खान हत्या मामले में आठ आरोपियों को आजीवन कारावास और 92 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई. 2021 में पीलवा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर लाठी-सरियों से हमला किया गया था. गंभीर घायल मोइन खान की अस्पताल में मौत हो गई थी.
आंध्र प्रदेश से जालोर जा रहे बिजनेसमैन की पत्नी और 5 वर्षीय बेटी चलती ट्रेन से फिसलकर गिर पड़ीं और उनकी मौत हो गई. पति ने गुमशुदगी दर्ज कर 3 दिन तक तलाश की. 13 नवंबर को कर्नाटक में पटरियों के पास दोनों के शव मिले. परिवार शादी में शामिल होने आ रहा था.
सीएम भजनलाल शर्मा ने डूंगरपुर में जनजातीय गौरव दिवस पर 62 करोड़ की 31 योजनाओं का शिलान्यास और 25 करोड़ की 31 परियोजनाओं का लोकार्पण किया. छात्राओं के लिए आवासीय बैच शुरू किया, 12 हजार विद्यार्थियों को सहायता भेजी और 53,466 लाभार्थियों को 204 करोड़ ट्रांसफर किए.
श्रीगंगानगर में पटेल जयंती के यूनिटी मार्च दौरान बड़ा विवाद हो गया. विधायक जयदीप बिहाणी प्रशासन की देरी पर भड़क उठे और एडीएम व जिला कलेक्टर मंजू चौधरी से तीखी बहस कर बैठे. करीब दो मिनट की गहमागहमी के बाद कार्यकर्ताओं ने बीचबचाव किया और कार्यक्रम शुरू हो सका.
माउंट आबू में सर्दी ने जोर पकड़ लिया है. न्यूनतम तापमान 3°C तक गिर गया, जबकि आने वाले दिनों में 0°C तक पहुंचने की संभावना है. बढ़ती ठंड से इलाके में शीत लहर जैसे हालात बन गए हैं. पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है और हिल स्टेशन पूरी तरह सर्दी की आगोश में है.