Banswara news: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के निचला घंटाला गांव में 15 वर्षीय नेहाल पुत्र सुरेश गुर्जर अपने दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया था तभी अचानक से नहर में छात्र का पैर फिसल गया और वह डूब गया. परिजनों ने नहर में छात्र की खूब तलाश की पर वह नहीं मिला, उसके बाद उन्होंने कोतवाली थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 पुलिस ने माही विभाग को सूचना देकर नहर को बंद कराया और शुक्रवार सुबह 18 घंटे बाद छात्र का शव उदपुरा गांव में मिला. पुलिस ने शव को एमजी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया और शुक्रवार पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.


मामले को लेकर कोतवाली थाने के एएसआई गोविंद पाटीदार ने बताया की निचला घंटाला निवासी 15 वर्षीय छात्र नहर में डूब गया था. छात्र का शव शुक्रवार सुबह उद्पुरा गांव में मिला. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.


ये भी पढ़ें..


सचिन पायलट को हनुमान बेनीवाल की नसीहत, कुछ करना है तो दिल्ली जा कर आलाकमान को बताओ


गहलोत को पायलट का जवाब, 32 सलाखों के पीछे जो बिना हड्डी की जीभ है उसे संभाल कर उपयोग करना चाहिए


Sanchore: छुट्‌टी के दिन स्कूल के स्टोर रूम में युवती के साथ था प्रधानाचार्य,ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा


हार्डवेयर व्यापारी से लाखों रुपए की ठगी,पेटीएम अकाउंट अपडेट करने के बहाने हुई ठगी