सोशल मीडिया पर हिस्ट्रीशीटर का चैलेंज, बोला- मैं आदमखोर शेर हूं, पुलिस ने 3 दिन में धर दबोचा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1160906

सोशल मीडिया पर हिस्ट्रीशीटर का चैलेंज, बोला- मैं आदमखोर शेर हूं, पुलिस ने 3 दिन में धर दबोचा

बांसवाड़ा जिले की आनंदपुरी पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को उदयपुर से गिरफ्तार किया. आरोपी ने पुलिस को सोशल मीडिया पर चैलेंज किया था

सोशल मीडिया पर हिस्ट्रीशीटर का चैलेंज

Bagidora: बांसवाड़ा जिले की आनंदपुरी पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को उदयपुर से गिरफ्तार किया. आरोपी ने पुलिस को सोशल मीडिया पर चैलेंज किया था, जिस पर पुलिस ने इस चैलेंज को लिया और आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर है. 

यह भी पढ़ें- राजस्थान के दूल्हे ने लौटाई टीके की इतनी मोटी रकम, शगुन में लिया केवल 1 रुपए और नारियल

मुझको जंजीरों में कैद करने का सपना मत देख क्योंकि मैं वो आदमखोर शेर हूं,जिसका भी शिकार करता हूं, उसका जिस्म तो क्या, रूह भी दम तोड देती है. सोशल साइट पर आरोपी से इस अंदाज में मिले चैलेंज पर बांसवाडा जिले की आनंदपुरी थाना पुलिस ने अलर्ट मोड पर आ गई और आरोपी को 3 दिन में उदयपुर पहुंच धर दबोचा.

आरोपी अक्षत कोठारी धोखाधडी के मामले में तीन साल से फरार था, जो बांसवाड़ा कोतवाली थाने का भी हिस्ट्रीशीटर है. आरोपी अक्षत ने आनंदपुरी के सीमेंट व्यापारी हर्षद कलाल से 1400 बैग सीमेंट खरीदे और बेचकर रुपए रख लिए. व्यापारी के बार-बार मांगने पर भी रुपए नहीं लौटाए और कुछ समय बाद एक चेक दिया. वह चेक भी बाउंस हो गया. 

इस पर हर्षद ने आरोपी अक्षत के खिलाफ आनंदपुरी थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद आरोपी अक्षत कोठारी तीन साल से फरार था. फिर एसपी राजेश कुमार मीणा के निर्देशन में सीआई दिलीप सिंह चारण ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ में बताया कि सोशल साइट में चैलेंज देते हुए पोस्ट लिखी थी. 

यह भी पढ़ें- Tina Dabi Marriage: जानें कहां होगा आईएएस टीना डाबी और प्रदीप गंवाडे की शादी का रिसेप्शन, ये लोग होंगे शामिल

जांच में सामने आया की आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए चार मोबाइल व 10 सिम बदले है. आरोपी इतना शातिर है की उसने जिले व अन्य जिलों में कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया है. आरोपी पर मारपीट, ठगी, धोखाधड़ी, धमकाने सहीत कई मामले दर्ज है. 
Report- Ajay Ojha

Trending news