रात में दंपति के बीच हुआ झगड़ा, पति को आया गुस्सा तो धारदार हथियार से कर डाला कांड
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1150380

रात में दंपति के बीच हुआ झगड़ा, पति को आया गुस्सा तो धारदार हथियार से कर डाला कांड

बांसवाड़ा जिले की खमेरा थाना पुलिस ने महज 36 घंटे में पत्नी की हत्या का खुलासा किया. हत्या का आरोपी पति को जंगलों से गिरफ्तार किया.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Ghatol: बांसवाड़ा जिले की पुलिस ने पत्नी की हत्या करने वाले पति को 36 घंटे में गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पति हत्या के बाद से फरार चल रहा था, जिसे जंगलों से पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या घरेलू विवाद के चलते की थी. 

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की खमेरा थाना पुलिस ने महज 36 घंटे में पत्नी की हत्या का खुलासा किया. हत्या का आरोपी पति को जंगलों से गिरफ्तार किया. 9 अप्रैल के खमेरा थाना क्षेत्र के झंझोर गांव में पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी कि एक महिला का शव झोपड़ी में खून से लथपथ पड़ा हुआ है, जिस पर मौके पर पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी ली. 

यह भी पढे़ंः चित्तौड़गढ़ में 13 अप्रैल से शुरू होगी काले सोने की तोल, नारकोटिक्स विभाग ने पूरी की तैयारियां

पुलिस ने आसपास से पूछताछ की तो पता चला कि पति-पत्नी में रात को किसी बात को विवाद हुआ, जिसके बाद पति पप्पू रावल ने अपनी पत्नी शांति रावल की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और वहां से फरार हो गया. पुलिस ने शव को एमजी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया और शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. वहीं, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पति की तलाश शुरू की.  

पुलिस ने आरोपी पति को महज 36 घंटे में झंझोर गांव के जंगलों से गिरफ्तार किया. आरोपी पति से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका पत्नी से घरेलू मामले में विवाद हो गया था, जिस पर आवेश में आकर उसकी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और वहां से फरार हो गया था. पुलिस इस मामले की अभी और अनुसंधान कर रही है. 

रिपोर्टर-अजय ओझा

Trending news