Rajasthan Politics: बीजेपी नेता मालवीया ने सांसद रोत पर साधा निशाना, कहा- निजी स्वार्थ के लिए युवाओं को भड़का रहे...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2378169

Rajasthan Politics: बीजेपी नेता मालवीया ने सांसद रोत पर साधा निशाना, कहा- निजी स्वार्थ के लिए युवाओं को भड़का रहे...

Rajasthan Politics: राजस्थान की राजनीति में बांग्लादेश की स्थिति को लेकर बवाल मचा हुआ है. वहीं, सांसद राजकुमार रोत द्वारा देश की स्थिति भी बांग्लादेश जैसी हो जाएगी वाले बयान पर बीजेपी नेता अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

Banswara News Zee Rajasthan

Rajasthan News: प्रदेश के जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी और पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता महेंद्रजीत मालवीया ने बीजेपी कार्यालय में प्रेस वार्ता की. उन्होंने बांसवाड़ा डूंगरपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजकुमार रोत द्वारा देश की स्थिति भी बांग्लादेश जैसी हो जाएगी इस बयान की निंदा की. 

मंत्री खराड़ी ने सांसद रोत ने बयान की निंदा 
इस दौरान मंत्री खराड़ी ने कहा कि उनकी मंशा यह दिखाती है कि वह भारत को किस दिशा में ले जाना चाहते हैं. जब पूरा देश एक साथ खड़ा है, उस स्थिति में एक विशेष पार्टी भारत को बांग्लादेश जैसा बनाने की सोच रखती है. जो इस देश के लिए खतरनाक है. इसका कोई भी समाज या व्यक्ति समर्थन नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि वह कुछ समय तक युवाओं को भड़का सकते हैं, लेकिन समय के साथ सभी को उनकी यह साजिश समझ में आ जाएगी और वह उनसे दूर हो जाएंगे.  मंत्री ने कहा कि यहां पत्थरबाज पनप रहे हैं, उन्हें पनाह देने वाला कौन है, उनको सपोर्ट करने वाला कौन है, उन सब पर कार्रवाई होगी. 

सांसद राजकुमार रोत पर साधा निशाना 
इस अवसर पर पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने पिछले दिनों क्षेत्र में पथराव और लूट की वारदातों में इजाफा होने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि एक विशेष विचारधारा के नेता युवाओं को भड़का रहे हैं, जिसके चलते यह घटनाएं हो रही है जिस पर सख्ती से नियंत्रण आवश्यक है. मालवीया ने आगे कहा कि सांसद कुछ समय तक युवाओं को भड़का सकते हैं निजी स्वार्थ के लिए, लेकिन लंबे समय तक नहीं चलेगा. यह देश संविधान और नीति से चलता है. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष लालचंद पटेल, विधायक कैलाश मीणा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. 

रिपोर्टर - अजय ओझा

ये भी पढ़ें- सरकार की मेहरबानी से भ्रष्टाचार के मामलों का आरोपी नीरज के पवन 'मलाईदार' पद पर आसीन!

Trending news