Kishanganj : गड्ढे में एक घंटे तक फंसी रही एंबुलेंस, ट्रैक्टर की मदद से निकाला बाहर
Advertisement

Kishanganj : गड्ढे में एक घंटे तक फंसी रही एंबुलेंस, ट्रैक्टर की मदद से निकाला बाहर

वक्त रहते परेशान मरीज की मदद के लिए आस पास के गांव के लोग पहुंचे और एंबुलेंस को ट्रैक्टर की मदद से बाहर निकाला गया

Kishanganj : गड्ढे में एक घंटे तक फंसी रही एंबुलेंस, ट्रैक्टर की मदद से निकाला बाहर

Kishanganj : राजस्थान के बारां के समरानियां क्षेत्र में सेमलीफाटक से खेराई धतुरिया जाने वाली मुख्य सड़क पर बनी पुलिया पूरी तरह से बदहाल है. कई बार इसकी शिकायत की जा चुकी है. पुलिया पर बहता पानी मुसीबत को और बढ़ा रहा है. आए दिन सड़क से गुजरते लोग परेशान होते हैं, कई बार शिकायत भी विभाग से की जा चुकी है.

राजस्थान में घूम रहे नरपिशाच, 80 साल की बुजुर्ग के साथ हुई दरिंदगी सुनकर कांप जाएगी रूह

बुधवार को बांरा से एक महिला मरीज को छोड़ने आई एंबुलेंस पुलिया के नीचे फंस गयी, एक साल से टूटी पड़ी इस पुलिया के बीचों बीच फंसी एंबुलेंस को निकालना आसान काम नहीं था. एंबुलेंस को निकालने में ही एक घंटे का वक्त लग गया. ऐसे में एंबुलेंस के अंदर महिला मरीज की क्या हालत हुई होगी समझा जा सकता है.

वक्त रहते परेशान मरीज की मदद के लिए आस पास के गांव के लोग पहुंचे और एंबुलेंस को ट्रैक्टर की मदद से बाहर निकाला गया. ग्रामीण पुलिया निर्माण की एक साल से लगातार मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुध नहीं ले रहा है. 

रिपोर्टर- राम मेहता

बारां की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खबरें 

जोधपुर की बेटी सुहासिनी ने रचा इतिहास, केंद्रीय मंत्री पिता का सीना हुआ चौड़ा

Trending news