Baran News: जिले के अटरू थाना क्षेत्र के बैंगनी गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में जलकर मौत हो गई. मृतका के भाइयों ने विवाहिता के पति, ससुर सहित परिवार जनों पर उसे जलाकर मारने का आरोप लगाया है. अटरू थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थानाधिकारी रामविलास ने बताया कि सुरेश कंवर की शादी 2014 में अटरू थाना क्षेत्र के बैंगनी निवासी नरपेन्द्र सिंह के साथ हुई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिला के 2 बच्चे भी हैं. बीती रात करीब 1 बजे महिला ने अपनी मां को फोनकर उसके भाई को रात को ही लेने भेजने की बात कही. जिसके बाद सुबह ग्रामीणों द्वारा महिला के भाई के पास उसकी मौत की खबर पहुंची. खबर पाकर आनन-फानन में खानपुर थाना क्षेत्र के कोडक्या भरतपुर निवासी परिजन मृतका के ससुराल पहुंचे. मृतका के भाइयों ने ही अटरू थाना पुलिस को घटना की सूचना दी, इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां पर मेडिकल बोर्ड से मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है.


मृतका के भाई ने विवाहिता के पति, ससुर और देवर समेत अन्य परिजनों पर मामला दर्ज कराया है
मृतका के भाई दीपेंद्र का कहना है कि मृतका के पति और ससुर आदतन शराबी हैं. उन्हें उनके द्वारा घटना की जानकारी तक नहीं दी गई. सुबह पड़ौस के लोगों ने उनके भाई को फोन कर इस घटना के बारे में बताया. आगजनी के बाद उन्होंने उनकी बहन को बचाने की कोशिश भी नहीं की. मृतका के पोस्टमार्टम के लिए उसके पति, ससुर और ससुराल पक्ष की ओर से कोई भी व्यक्ति जिला अस्पताल नहीं पहुंचा. उसके भाई ही पुलिस के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए बारां जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.