Baran News : बारां जिले की कालीसिंध, पार्वती और परवन नदियों की अवैध खनन के कारण गंभीर संकट में हैं. लगातार पत्थर और बजरी के खनन से नदियों में बड़े गड्ढे बन गए हैं और उनके प्राकृतिक बहाव तथा स्वरूप को नुकसान पहुंचा है.
Trending Photos
Baran News : बारां जिले की नदियां लगातार हो रहे अवैध खनन से कराह रही हैं. इससे न केवल उनका प्राकृतिक बहाव मार्ग, स्वरूप बिगड़ रहा है. बल्कि इससे पर्यावरण को भी गंभीर खतरा पैदा हो रहा है. कालीसिंध, पार्वती और परवन नदी के हाल भी बेहाल हैं.
पत्थर बजरी के लगातार खनन से इनमें बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. रेत और मिट्टी के लालच में नदियों के तटों को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाया गया है. इससे तटबंध क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.
अटरू क्षेत्र के मायथा में प्रशासन की मिलीभगत से परवन नदी में नाव डालकर बडे स्तर पर अवैध खनन कर बजरी निकालने के अवैध नावों से अवैध खनन कर रहे है यही बजरी से भारी ट्रॉली आसपास के गांव से गुजरती जिससे सड़के खराब हो गई वही ट्रैक्टर ट्राली से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है ग्रामीणों की शिकायत के बाद प्रशासन और नेता आंख मूदे बैठे है
इसका खनन माफिया स्टॉक भी करके रखते है एवं मोटे मुनाफे में बेच देते हैं. बारां में जिले की नदियों के आसपास, नदियों के पेटे में दिनदहाड़े अवैध खनन जारी है. ऐसे में इन नदियों का न केवल स्वरूप बिगड़ रहा है, बल्कि इससे पर्यावरण को भी गंभीर नुकसान हो रहा है.
अवैध खनन की बजरी से भरे ट्रेक्टर-ट्रॉली सडक़ पर दौड रही वही इन्ही सड़को से कारों से गुजरते उच्च अधिकारियों और राजनेता जनप्रतिनिधि आंख मूदे बैठे है बारां जिलें में पार्वती ओर परवन नदीयों में नावों को पानी में उतारकर काली रेत का व्यापार प्रतिबंधित होने के बावजूद भी बदस्तूर जारी है. कहीं ना कहीं प्रशासन खान विभाग और नेताओं की मिली भगत से बजरी का अवैध खनन चल रहा है
Reporter- Ram Mehta