Rajasthan Politics: विश्व में ऊर्जा का हब बनेगा राजस्थान ! बारां में बोले ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर
Baran News: राजस्थान की भजनलाल सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर बारां जिले में आयोजित महिला सम्मान कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान विश्व में ऊर्जा का हब बनेगा.
Rajasthan News: राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर आज बारां दौरे पर रहे. यहां उन्होंने राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. प्रदेश भर में आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के तहत आज बारां जिले में भी महिला सम्मान कार्यक्रम का आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर मौजूद रहे.
लाभान्वितों को वितरित किए गए लाभ पात्र
इस महिला सम्मान के मौके पर जिले के आजीविका, मातृ वंदन योजना, गैस सिलेंडर, सूर्य घर योजना के लाभान्वितों को लाभ पात्र वितरित किए गए. कार्यक्रम में विधायक राधेश्याम बैरवा, विधायक ललित मीणा, विधायक कंवरलाल मीणा भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल सुमन, भाजपा नेता आनंद गर्ग, प्रभारी सचिव जोगाराम जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर सहित बड़ी संख्या में जिले भर से आई महिला लाभार्थी मौजूद रही.
विश्व में ऊर्जा का हब बनेगा राजस्थान
कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से मुखातिब होते हुए मंत्री हीरालाल नागर ने राज्य सरकार के 1 वर्ष के कार्यकाल को अभूतपूर्व बताते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा अपनी बजट घोषणा के कामों को गंभीरता से पूर्ण किया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में विद्युत व्यवस्था तंत्र को सुधारात्मक ढंग से तैयार किया जा रहा है. राजस्थान राइजिंग के तहत हुए सबमिट के धरातल पर उतरने के बाद राजस्थान विश्व भर में ऊर्जा का हब बन जाएगा.
ये भी पढ़ें- Crime News: दोस्त को तफरी काटने के लिए बुलाया, फिर चंद रुपयों के लिए जिंदा जलाया
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!