अंता में झोलाछाप डॉक्टरों की मनमानी, एक्सपायरी दवाओं से मरीजों की जिंदगी से कर रहे खिलवाड़

Rajasthan News: बारां जिले के अंता क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर बेखौफ होकर मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं, और चिकित्सा विभाग की निष्क्रियता के कारण इनके हौसले बुलंद हैं.

अंता में झोलाछाप डॉक्टरों की मनमानी, एक्सपायरी दवाओं से मरीजों की जिंदगी से कर रहे खिलवाड़

Baran News: बारां जिले के अंता क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर बिना किसी डर के मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. चिकित्सा विभाग की ओर से ठोस कार्रवाई न होने के कारण इनके हौसले दिन-ब-दिन बुलंद हो रहे हैं.


मासूम की जान पर बनी आफत
पलायथा के एक निजी क्लिनिक में डेढ़ माह के मासूम को एक्सपायरी दवा देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़ित बच्चे के पिता के अनुसार, बच्चे की तबीयत खराब होने पर उसे क्लिनिक में दिखाया गया, जहां दी गई दवा के बाद बच्चे की हालत और बिगड़ गई. बच्चे के मुंह से झाग निकलने लगा, और जांच करने पर पता चला कि दी गई दवा एक्सपायरी थी.


पहले भी हो चुकी है लापरवाही
यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी अंता में एक निजी क्लिनिक में गलत इंजेक्शन लगने से एक युवक की मौत हो चुकी है. इसके बावजूद चिकित्सा विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे और केवल दिखावे की कार्रवाई कर मामले को दबा दिया जाता है.

Add Zee News as a Preferred Source

Trending Now


पुलिस में दर्ज हुआ मामला
मासूम के पिता ने अंता थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है. अब सभी की निगाहें पुलिस की कार्रवाई पर टिकी हैं कि वह इस गंभीर मामले में क्या कदम उठाती है. चिकित्सा विभाग की चुप्पी और झोलाछाप डॉक्टरों की मनमानी से क्षेत्र में मरीजों की जान जोखिम में बनी हुई है.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Kota News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news