बाड़मेर जिला अस्पताल की बिल्डिंग का एक हिस्सा जमीन में धंसा, वार्ड बंद था नहीं तो हो सकता था बड़ा हादसा
बाड़मेर में लगातार पिछले 2 दिनों से हो रही तेज बारिश के बाद अब बाढ़ के हालात बन रहे हैं. पुरानी सरकारी बिल्डिंग अभी बारिश के चलते अब जर्जर हालात में पहुंच गई है.
बाड़मेर: जिले में लगातार पिछले 2 दिनों से हो रही तेज बारिश के बाद अब बाढ़ के हालात बन रहे हैं. पुरानी सरकारी बिल्डिंग अभी बारिश के चलते अब जर्जर हालात में पहुंच गई है. गुरुवार को बाड़मेर जिले के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज की जिला अस्पताल की बिल्डिंग बारिश के चलते धस गई. अस्पताल प्रशासन को बिल्डिंग का एक हिस्सा घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत जिला प्रशासन, RSLDC सहित सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सूचना दी. जिसके बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बिल्डिंग के जमीन में धसे हिस्से का मौका मुआयना किया.
हालही में हुआ था आईसीयू वार्ड का शुभारंभ
बिल्डिंग के पास से निकल रहे अस्पताल के रास्ते को भी एहतियात के तौर पर बंद करवाया गया है. बाड़मेर जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ. बीएल मंसूरिया ने बताया कि अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग का सीसीयू वार्ड की बिल्डिंग का एक हिस्सा धंस गया है. कुछ दिन पहले ही अस्पताल में नया आईसीयू वार्ड का शुभारंभ किया गया था.
अच्छा हुआ वॉर्ड बंद था
उस दौरान इस वार्ड को वहां शिफ्ट कर दिया था. गनीमत यह रही कि यह वार्ड बंद था. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं, अस्पताल प्रशासन ने बिल्डिंग के अंदर रखे सामान को खाली करवा कर पूरे परिसर को सील करवा दिया है. सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने ठेकेदार को मौके पर बुलाकर इस बिल्डिंग के जमीन में धसे हिस्से को ठीक करने के लिए निर्देश दिए हैं.
यहां क्लिक करें.
ये भी पढ़ें- खेड़ली में इंडियन ऑयल के पंप पर बदमाशों ने की लुट, सेल्समैन से छीने 17 हजार रुपए, मोबाइल भी ले गए
अनूपगढ़ः मामूली कहासुनी होने पर पति-पत्नी ने पिया कीटनाशक, पत्नी की हुई मौत