बाड़मेर: इंडस्ट्री-डोमेस्टिक फायर इंसीडेंस पर की जाने वाली कार्रवाई-बचाव दी गई जानकारी
Advertisement

बाड़मेर: इंडस्ट्री-डोमेस्टिक फायर इंसीडेंस पर की जाने वाली कार्रवाई-बचाव दी गई जानकारी

अग्निशमन उपकरण संचालन का लाइव डेमो देकर छात्रों से हैंड्स ऑन प्रैक्टिस करवाई गई. इस गतिविधि का आयोजन राहुल शर्मा सीएसआर कोऑर्डिनेटर वेदान्ता ग्रुप केयर्न ऑइल एंड गेस बाड़मेर द्वारा करवाया गया.

बाड़मेर: इंडस्ट्री-डोमेस्टिक फायर इंसीडेंस पर की जाने वाली कार्रवाई-बचाव दी गई जानकारी

Barmer: राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बाड़मेर में वेदान्ता ग्रुप केयर्न ऑइल एंड गैस के चीफ फायर ऑफिसर लिनस व्यास द्वारा फायर सेफ्टी प्रैक्टिस, कोर्रेक्टिव एवं प्रिवेंटिव मेजर विषय पर विशेषज्ञ व्याख्यान दिया गया. इंडस्ट्री एवं डोमेस्टिक फायर इंसीडेंस पर की जाने वाली प्राथमिक कार्रवाई एवं बचाव की विस्तृत जानकारी दी. 

साथ ही अग्निशमन उपकरण संचालन का लाइव डेमो देकर छात्रों से हैंड्स ऑन प्रैक्टिस करवाई गई. इस गतिविधि का आयोजन राहुल शर्मा सीएसआर कोऑर्डिनेटर वेदान्ता ग्रुप केयर्न ऑइल एंड गेस बाड़मेर द्वारा करवाया गया.

कार्यवाहक प्राचार्य कमल पंवार ने चीफ फायर ऑफिसर लिनस व्यास का धन्यवाद ज्ञापित किया और फायर सेफ्टी प्रक्टिस की महता को समझाया. संस्थान के इंडस्ट्री इंस्टिट्यूट इंटरेक्शन सेल के प्रभारी वासु देव ने वेदान्ता ग्रुप केयर्न ऑइल एंड गैस के द्वारा ऐसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाने की अभिलाषा व्यक्त की. 

लगातार सामने आ रही आगजनी की घटनाएं
गौरतलब है कि जिले में पड़ रही भीषण गर्मी के मद्देनजर आगजनी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है, जिसके मद्देनजर तेल उत्खनन क्षेत्र में काम कर रही निजी कंपनी केयर्न वेदांता की ओर से युवाओं को आगजनी की घटनाओं में बचाव एवं राहत कार्य को लेकर इस प्रकार से प्रशिक्षण देकर युवाओं को तैयार किया जा रहा है. 

ये लोग रहे उपस्थित
कार्यक्रम का समन्वय संस्थान के कैलाश कुमार ने किया तथा इस अवसर पर शैलेन्द्र कुमार सैनी, पुरुषोत्तम, ओम राम, किशन दवे, अमृत लाल जांगिड उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में कोयले की कमी से मानूसन में खराब हो सकते हैं हालात! बिजली सप्लाई होगी प्रभावित

 

Trending news