Barmer: मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने स्काउट गाइड अभिरुचि शिविर का किया निरिक्षण
Advertisement

Barmer: मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने स्काउट गाइड अभिरुचि शिविर का किया निरिक्षण

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बाड़मेर के तत्वाधान में ग्रीष्मकालीन अभिरुचि एवं कोशल विकास शिविर अन्तरी देवी बालिका स्कूल में 17 मई से आयोजित किया जा रहा है.

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने स्काउट गाइड अभिरुचि शिविर का किया निरिक्षण

Barmer: राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बाड़मेर के तत्वाधान में ग्रीष्मकालीन अभिरुचि एवं कोशल विकास शिविर अन्तरी देवी बालिका स्कूल में 17 मई से आयोजित किया जा रहा है. अभिरुचि एवं कोशल विकास शिविर में आज भीखा राम प्रजापत ने शिविर का निरिक्षण किया. 

सी.ओ स्काउट योगेन्द्र सिंह राठोड ने बताया कि ग्रीष्मावकाश के खाली समय के सदुपयोग हेतु प्रति वर्ष बालिकाओ व महिलाओं में श्रम के प्रति निष्ठा और उन्हें स्वरोजगारोन्मुखी बनाने के उदेश्य को लेकर राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड अभिरुचि एवं कोशल विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है. ये शिविर 23 जून तक आयोजित किया जाएगा. 

आज शिविर में श्री प्रजापत ने सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बालिकाओं व महिलाओं से बात कर शिविर के बारे में प्रशन किए जिसका बच्चों ने उत्साह से जवाब दिया व प्रशिक्षण दे रहे प्रशिक्षंकों की तारीफ की व बच्चों द्वारा सीखे गए हुनर को जीवन उपयोगी बताया शिविर में सिलाई, संगीत, नृत्य, कुकिंग, पार्लर, मेहन्दी, पेंटिंग, नाटक आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

शिविर में श्रीमती अनिता चौधरी अनुसाशन .दीप सिंह भाटी संगीत, गोपी किशन शर्मा नाटक, खगेन्द्र कुमार खेल, शीतल सिंघल स्काउट गाइड स्किल, रमेश घारू बेस्ट ऑफ वेस्ट, मानशी सारस्वत डांस, सुमन सारस्वत योगा, नीतू, कविता मेघानी पार्लर, दीपू माली सिलाई, हिमान्द्री सोनी ड्राइंग आदि प्रशिक्षण दे रहे है.  
यह भी पढ़ें- वसुंधरा राजे का झालावाड़ दौरा, विधानसभा चुनाव को लेकर दिया ये बड़ा बयान 
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां
 क्लिक करें 

Trending news