Gudamalani, Barmer News: बाड़मेर के गुड़ामालानी में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे एक प्रेमी और प्रेमिका पर प्रेमिका के देवर ने फायरिंग कर जानलेवा हमला किया.
Trending Photos
Gudamalani, Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी थाना क्षेत्र में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे प्रेमी युगल पर प्रेमिका के ससुराल वालों ने फायरिंग कर जानलेवा हमला कर बेरहमी से मारपीट की. फिर दोनों को घायल कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद गुड़ामालानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मौका मुआवना कर दोनों ही गंभीर घायलों को बाड़मेर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार, गुड़ामालानी थाना क्षेत्र के मौखावा खुर्द निवासी हिस्ट्रीशीटर ओम प्रकाश ने दिन के सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप में कोई कमेंट किया, बीती रात बारुड़ी गांव निवासी अपनी प्रेमिका के घर गया हुआ था. इस दौरान प्रेमिका के देवर व अन्य लोगों ने वहां पहुंचकर फायरिंग कर दोनों के साथ बेरहमी में से जमकर मारपीट कर हाथ-पैर तोड़ दिए और सिर में भी गंभीर चोटें आई.
उसके बाद देवर सहित अन्य मारपीट करने वाले लोग मौके से फरार हो गए. बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि घटना के तुरंत बाद गुड़ामालानी सीओ व थानाधिकारी सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और दोनों ही घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. पुलिस टीम को मौके से फायरिंग किए हुए 9 एमएम के कारतूस खोल भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने दोनों ही घायलों के पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हमले में घायल प्रेमी ओम प्रकाश पुत्र सवाई राम विश्नोई गुड़ामालानी थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसकी प्रेमिका ने उसके खिलाफ पहले दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया, जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर उसको जेल भेज दिया था. उसी के बाद प्रेमिका ने ही उसकी वापस जमानत करवा दी और जेल से बाहर आने के बाद रात को प्रेमिका से मिलने घर पहुंचा तब प्रेमिका के देवर प्रकाश सहित अन्य लोगों ने इस घटना का अंजाम दिया.
पुलिस ने इस घटना में संदिग्ध एक व्यक्ति सोहनलाल खिलेरी को भी दस्तयाब कर पूछताछ कर रही है. वहीं, अन्य आरोपियों की तलाश के लिए टीमों का गठन कर दबिश दी जा रही है. लिवइन रिलेशनशिप में रह रहे हिस्ट्रीशीटर प्रेमी ओम प्रकाश विश्नोई भी शादीशुदा है. 2011 में शादी हुई थी और दो बेटे हैं. वहीं, प्रेमिका के भी 2 बेटे व 1 बेटी है.
यह भी पढ़ेंः Jaipur News:दुकानदार पर मारा 'कचरे का हथियार'!क्या ऐसे बनेगा जयपुर सफाई में नम्बर-1?
यह भी पढ़ेंः Akshay Kumar In Udaipur: वनवासी कल्याण परिषद के छात्रावास पहुंचे Actor अक्षय कुमार, बच्चों से बातचीत कर हुए गदगद