NDPS आर्म्स एक्ट सहित कई अपराधों पर अंकुश लगाने में बाड़मेर का धोरीमन्ना थाना टॉप पर
राजस्थान पुलिस का ध्येय है आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय, ऐसा ही बाड़मेर जिले की धोरीमन्ना पुलिस कर रही है, जहां आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय व्याप्त हो रहा है. पुलिस का नाम सुनते ही तस्कर और अपराधी थरथराते हैं. यह हम नहीं, धोरीमन्ना की पुलिसिंग बताती है.
Gudamalani, Barmer News: पुलिस का ध्येय है आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय, ऐसा ही बाड़मेर जिले की धोरीमन्ना पुलिस कर रही है, जहां आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय व्याप्त हो रहा है. पुलिस का नाम सुनते ही तस्कर और अपराधी थरथराते हैं. यह हम नहीं, धोरीमन्ना की पुलिसिंग बताती है.
जहां जैसे जैसे अपराध बढ़ता गया, पुलिस ने उस पर अंकुश लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. एक के बाद एक लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का महत्वपूर्ण काम किया जा रहा है.
यह भी पढे़ं- Photos: बारात निकलने वाले घर से निकली अर्थियां, कहीं बिखरी चूड़ियां, कहीं फैला था सिंदूर
जिले ही नहीं, प्रदेश भर में इस पुलिस थाने की चर्चाएं हो रही हैं. एनडीपीएस आर्म्स एक्ट सहित कई प्रकार की अपराधों पर अंकुश लगाने में बाड़मेर जिले में धोरीमन्ना थाना टॉप पर है.
थाने की कमान थानाधिकारी सुखराम बिश्नोई के हाथ में है. थानाधिकारी सुखराम बिश्नोई के नेतृत्व में पुलिस ने कई महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम दिया है, जिसमें जुड़े बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डालने का काम किया है ताकि आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय कायम रहे.
इस तरह हुई कार्रवाई
धोरीमन्ना थाना पुलिस ने 2018 में NDPS के 14, 2019 में NDPS के 09, आर्म्स एक्ट में 1, 2020 में NDPS के 09, आर्म्स एक्ट में 3, 2021 में NDPS के 15, आर्म्स एक्ट में 2, 2022 में NDPS के 23, आर्म्स एक्ट में 12 मुकदमे दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने का महत्वपूर्ण कार्य किया.
यह भी पढे़ं- रामगढ़: दबंगों ने दलित दूल्हे को घोड़ी से उतारकर पीटा, फेसबुक पर हथियार दिखाकर दी धमकी
आर्म्स एक्ट के 12 मामले दर्ज
इतना ही नहीं, वर्ष 2022 में थानाधिकारी सुखराम बिश्नोई के नेतृत्व में पुलिस ने बेहतरीन कार्य किया है. एनडीपीएस के 23 मामले दर्ज कर 21आरोपियों के कब्जे से कुल 343 ग्राम MD, 221 ग्राम स्मैक, 700 ग्राम अफीम, 997 अफीम के पौधे सहित करीब 400 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की है. इतना ही नहीं, आर्म्स एक्ट के 12 मामले दर्ज कर 16 आरोपियों के कब्जे से कुल 17 अवैध हथियार और 46 अवैध कारतूस बरामद किए.
स्थाई वारंटी को भी गिरफ्तार किया
थानाधिकारी सुखराम बिश्नोई के नेतृत्व में हत्या के मामले में करीब डेढ़ वर्ष से फरार अपराधियों सहित 10 स्थाई वारंटी को भी गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. पोस्को और बलात्कार के मामले में फरार अपराधियों को महाराष्ट्र बेंगलौर और हैदराबाद से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इतना ही नहीं. 24 दिसंबर को बकरियां चराने गई मूकबधिर दलित युवती के साथ गैंगरेप की घटना का पर्दाफाश करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी क्योंकि आरोपी नामजद नहीं थे.
पीड़िता मुक बधिर होने के कारण बोल नहीं सकती थी लेकिन गुड़ामालानी सीओ शुभकरण के सुपरविजन में थानाधिकारी सुखराम बिश्नोई के नेतृत्व में दिन-रात कड़ी मेहनत कर 17 दिन बाद मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की, जिसके बाद धोरीमन्ना ही नहीं बाड़मेर पुलिस की पुलिस के राज्य स्तर के अधिकारियों की और से वाहवाही की जा रही है.
वर्ष 2021 दिसंबर में 89 मामले पेंडिंग थे वर्ष 2022 में कुल 400 मुकदमे दर्ज हुए जिनमें से 409 मामलों का निस्तारण किया गया है पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करने से पीड़ित लोगों को न्याय मिला है.