Barmer: उदयपुर की घटना को लेकर देशभर में आक्रोश का माहौल है और इस घटना के विरोध में रविवार को बाड़मेर जिले का सिवाना कस्बा बंद रहा. साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ आयोजन के तहत पूरे विधान सभा क्षेत्र के सर्व समाज के आह्वान पर महामहिम राज्यपाल के नाम से तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया. सर्व समाज के लोगों ने कहा कि शांत प्रदेश में उदयपुर जैसी आतंकी घटनाओं का होना प्रदेश के लिए ठीक नहीं है और हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी की सजा हो, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति न हो सके.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गांधी चौक में सांकेतिक धरना दिया गया
इससे पूर्व सर्व हिंदू समाज के लोगों द्वारा कस्बा बंद सभी प्रतिष्ठान बंद करके सिवाना नगर के हृदय स्थल गांधी चौक में सांकेतिक धरना दिया गया और सभी अग्रिम संगठनों के लोगों ने सभा को संबोधित किया. 


विधायक हमीर सिंह भायल ने भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को आह्वान करके गांधी चौक में बुलाया और शांति पूर्ण कस्बा बंद और ज्ञापन कार्यक्रम के तहत सभा स्थल पर अपने संबोधन में आमजन से शांति बनाए रखने की अपील की. हमीर सिंह ने कहा कि कन्हैया लाल के हत्यारों को फांसी की सजा मिले,और सरकार जल्द से जल्द चालान पेश करके पीड़ित परिवार को राहत प्रदान करे. भायल ने बताया कि आए दिन ऐसी घटनाओं का होना आमजन के जीवन में ठीक नहीं है.


जोधपुर, दोसा, भीलवाड़ा सहित कई स्थानों पर उपद्रवियों द्वारा ऐसी घटनाओं को करने के बाद भी राजस्थान सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है. विधायक हमीर सिंह ने कहा कि घटना के दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री बोल रहे है कि देश को प्रधानमंत्री जी को संबोधित करना चाहिए, अरे घटना अपने प्रदेश में हुई है और प्रधानमंत्री जी को बोल रहे हो संबोधन करने के लिए,आपको प्रदेश संभालना है, आपकी सरकार है आप ठोस कदम उठाओ जनाब ,जिससे कन्हैया लाल जैसे निर्दोष लोगों की जान बच सके, एक फेसबुक के मात्र कमेंट से जघन्य हत्या कर देना घोर निंदनीय है.


पुलिस को सूचना के बाद भी कोई ठोस निर्णय नहीं किया जाना ,राजस्थान सरकार के लिए विचारणीय विषय है. हमें सोचना तो तब पड़ा जब यह घटना होने के चंद मिनटों में हत्यारो के घरों की सुरक्षा बढ़ा दी,ओर कन्हैया लाल की अर्जी पर भी प्रशासन नहीं आता है. इस प्रकार से राजस्थान सरकार निरंकुश हो गई है,आमजन की सुध नहीं लेकर केवल मात्र सरकार बचाने का कार्य कर रही है.


यह भी पढ़ें-4 वकीलों को भेजा धमकी भरा पत्र, आरोपी के सामने आते ही हर कोई हैरान


आज की एक दिवसीय धरना,रैली,हनुमान चालीसा पाठ में सभी हिंदू बड़ी सगठनों का साथ रहा,विश्व हिंदू परिषद,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ,बजरंग दल,शिव सेना,सिवाना व्यापार मंडल सगठन सहित सभी का सहयोग रहा. भारतीय जनता पार्टी के सभी ज्येष्ठ, वरिष्ठ कार्यकर्ता भी साथ रहे, जिसमें नग सिंह राजपुरोहित,हिंदू सिंह सीनेर,हुकम सिंह गुड़ा नाल,सोहन सिंह भायल, तन सिंह देवंदी,शेखर प्रजापत,भवानी सिंह बूठ्, लच्छी राम जी माली,वीर सिंह सेला, अभय सिंह धीरा,दलपत सिंह मांगी,राजेश श्रीमाली,सुनील माली,राणा राम भील,ममता विश्नोई,नारायण सिंह देवंदी, भेरा राम प्रजापत, जोग भारती जी,सूजा राम घांची,सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही.


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें