Barmer News: बालोतरा में दलित युवक की हत्या के बाद बवाल, कन्हैयालाल हत्याकांड की तर्ज पर मांग रहे मुआवजा
बाड़मेर के बालोतरा में दलित युवक की हत्या के बाद बवाल बढ़ता जा रहा है.
Barmer News: बाड़मेर के बालोतरा में दलित युवक की हत्या के बाद बवाल बढ़ता जा रहा है. घटना के विरोध में दलित समाज ने बालोतरा बंद का आह्वान किया है, जिसके कारण बाजार पूरी तरह से बंद हैं.
विशनाराम मेघवाल नामक युवक की हत्या तीन दिन पहले हुई थी, जब वह लाइट का डेकोरेशन उतारने के लिए नेहरू कॉलोनी गया था. वहां रास्ते में वाहन खड़ा करने की बात को लेकर उसका हर्षदान चारण से विवाद हो गया था, जिसके बाद हर्षदान ने विशनाराम पर चाकू से वारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था.
ये भी पढ़ें- Rajasthan: 6 साल के बच्चे के फेफड़ें में फंस गया था घड़ी का सेल, कोटा के डॉक्टर्स ने ऑपरेशन कर निकाला बाहर
विशनाराम को इलाज के लिए जोधपुर ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों और समाज के लोगों ने मुआवजे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव लेने से इनकार कर दिया है.बालोतरा पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया का कहना है कि पुलिस की अलग-अलग टीमें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भेजी गई हैं. उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!