Barmer news: मीणा स्नेह मिलन समारोह में उमड़ी भारी भीड़, समस्त समाज अंधविश्वास से मुक्त होने चाहिए-IPS सहाय
Advertisement

Barmer news: मीणा स्नेह मिलन समारोह में उमड़ी भारी भीड़, समस्त समाज अंधविश्वास से मुक्त होने चाहिए-IPS सहाय

 

Barmer news: मीणा स्नेह मिलन समारोह में उमड़ी भारी भीड़, समस्त समाज अंधविश्वास से मुक्त होने चाहिए-IPS सहाय

Barmer news: बाड़मेर जिले के सिवाना में रविवार को श्री मीणा समाज का प्रथम स्नेह मिलन समारोह कार्यक्रम सिवाना समदड़ी बालोतरा  सहित विभिन्न विभागों में कार्यरत मीणा समाज के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा सिवाना में स्थित लक्ष्मी वाटिका मैरिज गार्डन बालोतरा रोड सिवाना में आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस महानिरीक्षक मानवाधिकार आयोग श्री किशन सहाय मुख्यालय जयपुर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की प्रत्येक समाज अंधविश्वास से मुक्त होना चाहिए. 

ये भी पढ़ें-   Karauli news: जांगिड़ ब्राह्मण समाज के तहसील स्तरीय नऐ पदाधिकारियों ने ली शपथ, वक्ता बोले-शिक्षा पर देंगे जोर

प्रत्येक व्यक्ति को साहसी बनना जरूरी है. छात्र छात्राओं को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा के साथ-साथ कबड्डी कुश्ती खेलकूद से भी जुड़े रहना चाहिए. प्रत्येक समाज विज्ञान वाद बने. वैज्ञानिक दृष्टिकोण से रहना पसंद करें. आर्थिक रूप से मजबूत बने. वर्तमान समय में हम विज्ञान तकनीकी में पिछड़ रहे हैं. शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़कर देश का नाम रोशन करें. 

ये भी पढ़ें- Beawar news: कांग्रेस सेवादल का राष्ट्रीय ध्वज वंदन कार्यक्रम संपन्न, कर्नल जार्ज डिक्सन की मजार पर किए पुष्प अर्पित

इसी क्रम में एससी एसटी प्रदेश अध्यक्ष जगदीश मीणा, आर ए एस सीडीपीओ पृथ्वी लाल गुडामालानी, प्रशासनिक अधिकारी छगन लाल मीणा जिला परिषद जालौर, जिला अध्यक्ष मुकेश मीणा बाड़मेर, डॉक्टर बी एल अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र गुडामालानी, चीफ मैनेजर एसबीआई ब्लॉक अध्यक्ष रामकिशोर मीणा गुडामालानी, संयोजक ओमप्रकाश मीणा बूंदी ने  संबोधित करते हुए कहा की शिक्षा के साथ-साथ समाज की उन्नति के लिए सदैव तत्पर रहना होगा. तथा शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़कर कार्य करना  आवश्यक है. 

कार्यक्रम के दौरान गायक रामू मास्टर एंड पार्टी द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करते हुए कार्यक्रम में मनोरंजन भरते हुए खूब वाहवाही लूटी. पांडाल में मीणा समाज सहित मौजूद समस्त बंधुओं ने कार्यक्रम का जमकर लुत्फ उठाया. इस अवसर पर शिवचरण मीणा, बनवारीलाल मीणा, संदीप मीणा, ममता मीणा,मंजू मीणा रिंकी मीणा, प्रियंका मीणा सहित भारी संख्या में मीणा समाज बंधु कार्यक्रम मे उपस्थित रहे.मंच का संचालन भंवरलाल मीणा ने किया. 

Trending news