Barmer, Gudmalani: पंजाब से गुजरात अवैध रूप से शराब परिवहन करने वाले माफियाओं का गिरोह लगातार सक्रिय है. और बेखौफ होकर पंजाब से गुजरात अवैध शराब का परिवहन कर रहे हैं जिसके बाद बाड़मेर में नेशनल हाईवे 68 पर गांधव के पास आबकारी विभाग ने अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- स्टेज पर बैठी दुल्हन के गालों से खेलने लगा दोस्त, भड़के दूल्हे ने उठा लिया यह कदम, फिर...


 जिला आबकारी अधिकारी गजेंद्रसिंह राजपुरोहित के निर्देशन में राणू सिंह ने अवैध शराब से भरे एक ट्रक को जब्त कर करीब 55 लाख से अधिक कीमत की अंग्रेजी शराब बरामद की है आबकारी विभाग को मुखबीर के जरिए सूचना मिली थी जिसके बाद रामजी का गोल एचपी पेट्रोल पंप के पास नाकाबंदी की.


 इस दौरान एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया जिस को रुकवाने की कोशिश की तो चालक द्वारा नाकाबंदी को तोड़कर ट्रक को भगाने लगा जिस पर जाब्ते द्वारा पीछा किया. तो वाहन चालक नेशनल हाईवे 68 पर गांधव के पास एक होटल के पास ट्रक को खड़ा करके अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी ट्रक चालक बबूल की झाड़ियों में फरार हो गया. ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक में पशु आहार के कदमों के नीचे छुपा कर रखी शराब की करीब 746 कार्टून बरामद किए. जिसमें अवैध अंग्रेजी शराब भरी हुई पाई गई. आबकारी विभाग ने ट्रक को आबकारी जिला कार्यालय बाड़मेर में ले जाकर गणना की जिसमें अवैध रूप से अलग-अलग अंग्रेजी ब्रांड की शराब बरामद हुई.


आबकारी निरीक्षक राणू सिंह भाटी ने बताया कि जब अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत करीब 55 लाख रुपए बताई जा रही है ट्रक में अवैध शराब को कब्जे में लेकर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. कार्रवाई में गार्ड उमाराम, सिपाही देराजराम, महेश कुमार और हरचंदराम शामिल रहे.