बीवी और उसके प्रेमी से दुखी होकर रात 12 बजे SP ऑफिस पहुंचा पति, कहा- मुझे मार देगी वो
पीड़ित पति मूल जी की ढाणी स्कूल में व्याख्याता के पद पर कार्यरत है और व्याख्याता ने कल शुक्रवार शाम को अपनी पत्नी को उसके प्रेमी पुलिस कॉन्स्टेबल संदीप के साथ पकड़ लिया. पत्नी और उसके प्रेमी पुलिस कॉन्स्टेबल को पकड़े जाने के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
Pachpadra: पत्नी और पुलिस कॉन्स्टेबल के अत्याचार से परेशान होकर एक स्कूल व्याख्याता रात को 12 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई.
पीड़ित पति मूल जी की ढाणी स्कूल में व्याख्याता के पद पर कार्यरत है और व्याख्याता ने कल शुक्रवार शाम को अपनी पत्नी को उसके प्रेमी पुलिस कॉन्स्टेबल संदीप के साथ पकड़ लिया. पत्नी और उसके प्रेमी पुलिस कॉन्स्टेबल को पकड़े जाने के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद पत्नी और उसके प्रेमी ने कुछ बदमाशों को बुलाकर पीड़ित व्याख्याता जगतपाल पर हमला करवाने की कोशिश की.
यह भी पढे़ं- टीना डाबी से तलाक के बाद इस 'कश्मीर की कली' के लिए धड़का IAS अतहर आमिर का दिल, हुए दीवाने
पीड़ित पति बदमाशों से जैसे-तैसे जान बचाकर एंबुलेंस की मदद लेकर रात को ही बाड़मेर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा. पीड़ित पति ने बताया कि उसकी 8 साल पहले शादी हुई थी और दो-तीन साल पहले पत्नी ने उस पर झूठे दहेज प्रताड़ना और मारपीट के बालोतरा थाने में कई मामले दर्ज करवा परेशान किया जा रहा है और कोर्ट के आदेश पर वह पत्नी को भरण-पोषण के लिए प्रति माह ₹7000 की राशि भी वहन कर रहा है.
पति ने लगाए ये आरोप
पति जगतपाल ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी के कई कॉन्स्टेबल के साथ अवैध संबंध है और उन कॉन्स्टेबल के साथ मिलकर वह लगातार मेरे खिलाफ झूठे मामले दर्ज करवा कर प्रताड़ित कर रही है और कॉन्स्टेबल संदीप ने भी बालोतरा थाने में कई बार मुझे धमकियां भी दी. जगतपाल ने बताया कि कल पत्नी को कॉन्स्टेबल के साथ रंगे हाथों पकड़ने के बाद उसने जब कॉन्स्टेबल के मोबाइल की व्हाट्सएप चैट देखी तो उसका दिमाग हिल गया.
व्हाट्सएप चैट में बड़ा खुलासा
व्हाट्सएप चैट में कॉन्स्टेबल दुर्गाराम के साथ भी उसकी पत्नी के अवैध संबंध का जिक्र किया हुआ है और जिसमें बालोतरा थाने में ही कार्यरत एक अन्य कॉन्स्टेबल नंदू उनका सहयोग करता है. इस चैट का भी एक वीडियो और स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पुलिस कर्मियों की इस करतूत के बाद बाड़मेर पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है. वहीं, पीड़ित व्याख्याता ने पुलिस अधीक्षक से इस पूरे मामले में न्याय की गुहार लगाई है.
यह भी पढे़ं- बला की खूबसूरत हैं IAS टीना डाबी के पहले पति आमिर की नई बीवी, फोटोज देख जल रहीं लड़कियां
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.