राजस्थान कॉमेडियन निंबाराम सारण के गिरफ्तारी के बाद एक नया वीडियो वायरल, लोग बोले- भाई वापस आ गए
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1530324

राजस्थान कॉमेडियन निंबाराम सारण के गिरफ्तारी के बाद एक नया वीडियो वायरल, लोग बोले- भाई वापस आ गए

राजस्थान के फेमस कॉमेडियन निंबाराम सारण (Comedian Nimbaram Saran) की गिरफ्तारी होने के बाद सोशल मीडिया पर सनाटा छा गया था. वहीं, रविवार को एक वीडियो इंस्टा पर पोस्ट हुआ है, जो खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि निंबाराम पर मारपीट और लूट के आरोप लगे थे. 

राजस्थान कॉमेडियन निंबाराम सारण के गिरफ्तारी के बाद एक नया वीडियो वायरल, लोग बोले- भाई वापस आ गए

Rajasthan News: राजस्थान के मशहूर कॉमेडियन निंबाराम सारण (Comedian Nimbaram Saran) गिरफ्तारी के बाद से सुर्खियों में बने हुए थे. इसी के चलते उनके वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे. वहीं, उनके गिरफ्तार होने के बाद उनके इंस्टा से लेकर सारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सनाटा पसरा हुआ था. वहीं, कल रविवार को उनका 3 वीडियो इंस्टा पर पोस्ट हुए है.

गिरफ्तारी के बाद वीडियो वायरल 
कॉमेडियन निंबाराम सारण गिरफ्तारी होने के बाद रविवार को इंस्टा (Nimbaram Saran Instagram) पर उनके नए वीडियो अपलोड हुए है, जिसके बाद से लोग उन्हें बधाईयां दे रहे हैं. वहीं, लोगों में कमेंट करते हुए उनकी फेसबुक की वीडियो के टाइटल को लिखते हुए एक फैन ने लिखा- जलने वालो को और जलाएंगे...हम ऐसे ही तबाई मसाएंगे...welcome nimbaji  आप ऐसे ही तबाई मचाते रहो.  

पति-पत्नी की कॉमेडी
इस वायरल हो रहे वीडियो में उनकी पत्नी भी है, इसमें दोनों पति-पत्नी कॉमेडी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. अब तक वीडियो पर 31 हजार से ज्यादा लाइक्स और ढेरों कमेंट आ चुके हैं. निंबाराम सारण को निंबाराम चौधरी ( Nimbaram Choudhary) के नाम से भी जाना जाता है. 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान कॉमेडियन निंबाराम सारण गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर 20 लाख फॉलोअर्स

बता दें कि निंबाराम सारण को बाड़मेर (Barmer News) पुलिस ने मारपीट, नगदी लूट और जानलेवा हमले के आरोप में गिरफ्तार किया था. यह घटना उनके गांव बाड़मेर (Barmer News) बाखासर थाना की है. इस घटना के बाद से ही निंबाराम चौधरी का मुश्किले बढ़ गई थी. निंबाराम ने गिरफ्तारी से तीन दिन पहले फेसबुक पर एक वीडियो डाला, जिसमें उन्होंने टाइटल देते हुए लिखा कि ‘जलने वाले तो जलते रहेंगे, मैं ऐसे ही वीडियो बनाता रहूंगा’. 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान कॉमेडियन निंबाराम सारण कोरोना में बने स्टार, अब एक गलती ने बर्बाद कर दिया करियर

निंबाराम सारण के साथ-साथ उनकी पत्नी और उनका बेटा भी वीडियो बनाते हैं. उनकी बीवी का इंस्टा लक्ष्मी चौधरी के नाम है और उनके 2.88 लाख फॉलोअर्स हैं. वह भी अपने पति के साथ कॉमेडी करती हैं. 

Trending news