Pachpadra: पचपदरा में आज सर्वसमाज के सैकड़ों लोगों ने रिफाईनरी में रोजगार की मांग को लेकर रैली निकाली. सर्वसमाज ने रैली से पूर्व हुई सभा मे जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने रिफाईनरी में कुछ लोगों के एकाधिकार के आरोप लगाए. उन्होंने कहा राजनीति संरक्षण प्राप्त कुछ लोग रिफाईनरी में अपनी मनमर्जी दिखा रहे हैं. वहीं सीएसआर फंड से अभी तक आसपास की पंचायतों में कोई विकास नहीं किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साथ ही पचपदरा, मण्डापूरा, गोपड़ी, भांडियावास सहित अन्य ग्राम पंचायतों के लोगों को रिफाईनरी में कार्य करने पर धमकियां दी जा रही है. कुछ दिन पूर्व रिफाइनरी के बाहर रोजगार की मांग कर रहे लोगों पर गाड़िया द्वारा टक्कर मारने का प्रयास किया गया, जिसमें अधिकारियों सहित दर्जनों युवा बाल-बाल बचे.


आपको बता दें कि उसके बाद हुए बवाल में लोगों ने गाड़ियों में आग लगा दी थी. पुलिस द्वारा अभी तक उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई, जबकि रोजगार की मांग कर रहे युवाओं और जनप्रतिनिधि के खिलाफ झूठा मामला दर्ज कर प्रताड़ित किया जा रहा है. रैली में आसपास के गांवों के जनप्रतिनिधियों सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे और तहसील मुख्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.


Reporter: Bhupesh Acharya


जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ेंः 


Eiffel Tower के सामने लड़कियों ने उतार दिए अपने कपड़े? बोल्ड Look में किया बिकिनी Shoot, वीडियो वायरल


आखिर क्यों Kangana बोलीं कि 'मेरे पिता सुबह-शाम जय मोदी-योगी कहते हैं', कहीं ये तो नहीं है इरादा ?


Rajasthan Alert: राजस्थानवासियों के लिए भारी रहेगा कल का दिन, इतने घंटों तक गुल रहेगी बिजली